अयोध्या : (मानवी मीडिया) चौक विघुत उपकेंद्र से महज आधा किलोमीटर दूर धारा रोड पर लगा ट्रांसफार्मर शुक्रवार रात हीट होकर फुंक गया। रात एक बजे फुंका यह ट्रांसफार्मर अभी तक 15 घंटे बाद भी नहीं बदला जा सका है। नतीजा करीब 15 हजार की आबादी रात से लेकर दोपहर तक भीषण गर्मी में बिलबिला रही है। शिकायत के बाद भी अभी तक ट्रांसफार्मर बदलने और आपूर्ति सुचारू की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। खास बात यह है कि रात एक बजे से फुंके इस ट्रांसफार्मर के कारण धारा रोड पर स्थित SP सिटी और CID कार्यालय समेत अन्य सरकारी दफ्तर भी चपेट में आ गए हैं।
दोपहर 12 बजे तक SP सिटी कार्यालय का इनवर्टर चला उसके बाद वह भी बोल गया। यह हाल तब है जब सुचारू आपूर्ति के दावों के साथ शहरी क्षेत्र में दो घंटे में ट्रांसफार्मर बदलने के दावे किए गए हैं। ट्रांसफार्मर फुंकने के कारण दिलकुशा कालोनी, मोती महल, नगर पालिका कालोनी समेत कई आवासीय क्षेत्रों की 15 हजार की आबादी आधी रात के बाद से बिन बिजली भीषण गर्मी में बिलबिला रही है।स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिषद के संस्थापक अधिवक्ता मनोज मेहरोत्रा ने बताया कि चौक से कुछ दूर होने के बाद यह स्थिति है। उन्होंने कहा कोई ट्राली ट्रांसफार्मर भी लगाया जा सकता था लेकिन वह भी नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अयोध्या को आबाध आपूर्ति के दावे पूरी तरह से खोखले हैं। वहीं चौक उपकेन्द्र के अवर अभियंता नरेश जायसवाल ने बताया कि शीघ्र ही ट्रांसफार्मर लगाया जा रहा है। मरम्मत के प्रयास के कारण थोड़ा विलम्ब हो गया था।