लेखपाल पर हुई कठोर कार्यवाही,14 करोड़ की सरकारी भूमि को कराया गया संरक्षित - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, April 23, 2024

लेखपाल पर हुई कठोर कार्यवाही,14 करोड़ की सरकारी भूमि को कराया गया संरक्षित


लखनऊ (मानवी मीडिया)नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह के निर्देशन में अपर नगर आयुक्त  पंकज श्रीवास्तव के नेतृत्व में अतिक्रमण कर्ताओं के साथ मिलीभगत कर अवैध कार्यों में लिप्त पाए जाने पर लेखपाल के ऊपर कठोर कार्यवाही की गई और उन्हें वापस चकबंदी विभाग भेजने के आदेश जारी किए गए हैं।

*पूरा मामला विस्तृत रूप से:-

 नगर निगम की जमीन ग्राम-सलेमपुर पतीरा की सीमा में स्थित मुख्य मार्ग नरौना पर नगर निगम की भूमि गाटा सं0-660 पर सालिकराम पुत्र बलवन्त द्वारा एक मार्केट का अवैध निर्माण कराया जा रहा था, जबकि उक्त मार्केट की पूर्व में कार्यरत लेखपाल  मृदुल मिश्रा द्वारा दिनांक 13.09.2023 की अवैध बन रही मार्केट का निर्माण रोक कर नोटिस जारी की गयी थी। जांच में पाया गया कि वर्तमान लेखपाल अनुपम कुमार द्वारा कब्जेदारों से मिलाकर निर्माण कार्य कराया जा रहा था।

उक्त प्रकरण में नगर निगम के उच्च अधिकारियों द्वारा जांच में  पाया गया कि , लेखपाल अनुपम कुमार द्वारा नगर निगम भूमि की खुर्दबुर्द करने तथ्यों को छिपाकर आख्या करने एवं उच्चधिकारियों की गुमराह कर अवैध अतिक्रमण कर्ताओं के साथ दुरभि संधिकर पदीय दायित्वों का उल्लंघन किया गया है।जिसके बाद उनके विरूद्ध उ०प्र० चकबन्दी लेखपाल सेवा नियमावली 1978 यथासंशोधित 2006 एवं उ०प्र० कर्मचारी आचरण नियमावली 1956 के सुसंगत प्रावधानों के अन्तर्गत कार्यवाही सुनिश्चित की गयी।

अतः लगभग *14 करोड़* के मूल्य की सरकारी भूमि को संरक्षित कराकर नगर निगम लखनऊ में तैनात लेखपाल  अनुपम कुमार के विरूद्ध कठोर विभागीय कार्यवाही की गई।साथ ही उन्हें मूल विभाग/ चकबंदी विभाग में वापस किये जाने के आदेश जारी किए गए हैं।

Post Top Ad