नगर आयुक्त के निर्देशों के क्रम में आज 148 सीवर मेनहोल तथा ड्रेनेज कवर हुए दुरुस्त - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, April 25, 2024

नगर आयुक्त के निर्देशों के क्रम में आज 148 सीवर मेनहोल तथा ड्रेनेज कवर हुए दुरुस्त

 


लखनऊ (मानवी मीडिया)नगर में क्षतिग्रस्त मेनहोल कवर एवं सीवर , ड्रेनेज इत्यादि के विषय मे नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह  के द्वारा समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को सख्त निर्देश जारी करते हुए 3 दिनों के भीतर इस प्रकार की समस्याओं का निस्तारण कर रिपोर्ट प्रेषित किये जाने के आदेश दिए गए थे।

इस संबंध में जलकल एवं नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए थे।जिसके तहत जलकल विभाग को प्रत्येक दिन जोनवार निरीक्षण कर समस्त सीवर लाइन के टूटे  मैनहोल कवर को उसी दिन रिपेयर करने का कार्य करना है। साथ ही नियमित रूप से सुपरवाइजर व अवर अभियंता एक रजिस्टर बनवाकर दर्ज करेंगे व यथोचित कार्रवाई करेंगे। 

 इसी क्रम में दिए गये निर्देशों के क्रम में आज नगर निगम अभियंत्रण विभाग, जलकल एवं सुएज इंडिया के द्वारा नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत कुल 148 सीवर मैनहोल कवर और क्षतिग्रस्त ड्रेनेज को रिपेयर करवाया गया। जबकि कल बुधवार को 72 मेनहोल सीवर  कवर को रिपेयर कराया गया था। यह कार्रवाई प्रतिदिन नियमित रूप से जारी रहेगी।

उक्त के अतिरिक्त नगर निगम के समस्त जोनों में कम से कम 100-100 मेनहोल कवर का स्टॉक मेंटेन रखने के निर्देश भी करी किये गए हैं।जिससे कि सूचना मिलने पर तत्काल प्रभाव से टूट हुए मेनहोल कवर को रिप्लेस कराया जा सके।

इस अभियान पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जोनल व्यवस्था लागू की गई है, प्रत्येक जोन एक अपर नगर आयुक्त द्वारा देखा जाएगा जिससे शिकायतों का निस्तारण निरंतर एवं समयबद्ध रूप से किया जा सके।

Post Top Ad