लखनऊ : (मानवी मीडिया) पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के गोरखपुर से लखनऊ होकर LTT के बीच 10 मई तक प्रतिदिन एक स्पेशल ट्रेन भी दौड़ेगी। इन ट्रेनों से वेटिंग यात्रियों को कंफर्म सीट मिलने के साथ आवागमन में यात्रियों को राहत मिलेगी। पूर्वोत्तर रेलवे के CPR पंकज कुमार सिंह ने बताया कि भीषण गर्मी व यात्रियों के डिमांड को देखते हुए स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने का निर्णय लिया गया है। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 09125 स्पेशल वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन (झांसी) से 24 अप्रैल से 26 जून तक प्रत्येक बुधवार दोपहर 3:45 बजे चलकर लखनऊ से रात 10:15 बजे होते हुए अगले दिन छपरा सुबह 8:45 बजे पहुंचेगी। ट्रेन 01926 स्पेशल छपरा से 25 अप्रैल से 27 जून तक प्रत्येक गुरुवार को दोपहर 12 हुने चलकर लखनऊ से रात 11:50 बजे होते हुए वीरां लक्ष्मीबाई जंक्शन (झांसी) सुबह सात बजे पहुंचेगी। ट्रेन 05043 स्पेशल रामनगर से 26 अप्रैल से 29 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी। वहीं 05044 स्पेशल ऐशबाग से 26 अप्रैल से 29 जून तक शुक्रवार और शनिवार को रात 9 बजे रामनगर के लिए रवाना होगी। ट्रेन 09490 स्पेशल गोरखपुर से गुरुवार सुबह 7:30 बजे चलकर लखनऊ से दोपहर 2: 10 बजे होते हुए साबरमती अगले दिन दोपहर 1:15 बजे पहुंचेगी।
लखनऊ : (मानवी मीडिया) पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के गोरखपुर से लखनऊ होकर LTT के बीच 10 मई तक प्रतिदिन एक स्पेशल ट्रेन भी दौड़ेगी। इन ट्रेनों से वेटिंग यात्रियों को कंफर्म सीट मिलने के साथ आवागमन में यात्रियों को राहत मिलेगी। पूर्वोत्तर रेलवे के CPR पंकज कुमार सिंह ने बताया कि भीषण गर्मी व यात्रियों के डिमांड को देखते हुए स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने का निर्णय लिया गया है। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 09125 स्पेशल वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन (झांसी) से 24 अप्रैल से 26 जून तक प्रत्येक बुधवार दोपहर 3:45 बजे चलकर लखनऊ से रात 10:15 बजे होते हुए अगले दिन छपरा सुबह 8:45 बजे पहुंचेगी। ट्रेन 01926 स्पेशल छपरा से 25 अप्रैल से 27 जून तक प्रत्येक गुरुवार को दोपहर 12 हुने चलकर लखनऊ से रात 11:50 बजे होते हुए वीरां लक्ष्मीबाई जंक्शन (झांसी) सुबह सात बजे पहुंचेगी। ट्रेन 05043 स्पेशल रामनगर से 26 अप्रैल से 29 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी। वहीं 05044 स्पेशल ऐशबाग से 26 अप्रैल से 29 जून तक शुक्रवार और शनिवार को रात 9 बजे रामनगर के लिए रवाना होगी। ट्रेन 09490 स्पेशल गोरखपुर से गुरुवार सुबह 7:30 बजे चलकर लखनऊ से दोपहर 2: 10 बजे होते हुए साबरमती अगले दिन दोपहर 1:15 बजे पहुंचेगी।