बिना अनुमति के सभा व भाषण करने, मतदाताओं को नकदी बांटने,अन्य मामलों में 102 एफआईआर दर्ज - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, April 28, 2024

बिना अनुमति के सभा व भाषण करने, मतदाताओं को नकदी बांटने,अन्य मामलों में 102 एफआईआर दर्ज

 

लखनऊ (मानवी मीडिया) उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी  नवदीप रिणवा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 16 मार्च, 2024 को लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की निर्वाचन तिथियों की घोषणा के साथ ही प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, भयमुक्त, प्रलोभनमुक्त, समावेशी व सुरक्षित मतदान कराने के लिए पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता का प्रभावी क्रियान्वयन हो रहा है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आदर्श आचार संहिता का प्रभावी अनुपालन सुनिश्चित कराने में अब तक सार्वजनिक एवं निजी स्थानों से कुल 1,25,88,952 प्रचार-प्रसार सामग्री हटायी गयी। इसमें सार्वजनिक स्थानों से 76,91,583 तथा निजी स्थानों से 48,97,369 प्रचार-प्रसार सामग्री हटायी गयी। इस दौरान सार्वजनिक स्थानों से वालराइटिंग के 8,45,509, पोस्टर के 35,50,888, बैनर के 21,63,970 एवं अन्य 11,31,216 मामलों में कार्यवाही की गयी। इसी प्रकार निजी स्थानों में से वालराइटिंग के 6,67,093, पोस्टर के 22,55,441 बैनर के 12,13,389 एवं अन्य 7,61,446 मामलों में कार्यवाही की गयी। इसी प्रकार अब तक वाहनों में बीकन लाइट, फ्लैग के दुरुपयोग के 1277 मामलों में तथा लाउडस्पीकर एक्ट के उल्लंघन के 2193 मामलों में कार्यवाही की गयी। बिना अनुमति के सभा व भाषण करने, मतदाताओं को लुभाने के लिए नकदी बांटने, वाहनों में बीकन लाइट, फ्लैग के दुरुपयोग एवं अन्य मामलों में 102 एफआईआर दर्ज, 06 एनसीआर सहित कुल 108 प्रकरण में रिपोर्ट दर्ज की गयी है।

----------

Post Top Ad