फतेहपुर : (मानवी मीडिया) कल्यानपुर के थाना परिसर में खड़े वाहनों में गुरूवार सुबह आग लग गई। आग की चपेट में आने से आठ वाहन जल गए। पुलिस व दमकल की मदद से समय से आग पर काबू पा लिया गया। मौके का सीओ ने निरीक्षण किया है। इसके अलावा जनपद के अलग-अलग गावों में दर्जन भर से अधिक किसानों की 101 बीघा फसल आग के हवाले हो गई। जिससे किसानों में त्राहिमाम मच गया। कल्यानपुर थाने में कार्यालय के पश्चिमी तरफ में किसी न किसी मामले में वांक्षित वाहन खड़े हैं। इनमें बहुत सारे वाहन काफी पुराने हैं। गुरुवार भोर पहर तीन बजे संदिग्ध हालात में अचानक आग लग गई। पुलिस ने दमकल को सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकल व ग्रामीणों की मदद से दो घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। समय से आग पर काबू पा लिया गया अन्यथा और भी वाहन आग की चपेट में आ सकते थे।
सीओ बिंदकी सुनील दुबे ने बताया कि रोशनी के लिए एक तार से लाइन खिंची थी उसी से शॉर्ट सर्किट हुआ है। सीओ बिंदकी सुनील दुबे सुबह ही निरीक्षण के लिए कल्यानपुर थाने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान पुलिस का व्यक्तिगत मामला बताते हुए मौजूद पत्रकारों को मौके से हटा दिया और फोटो नहीं खींचने की सख्त हिदायत दी। सीओ के आदेश पर इंस्पेक्टर रमाशंकर सरोज ने चार सिपाहियों को जले वाहनों के पास पहरा लगा दिया। जिससे जले वाहनों की कोई फोटो न खींच सके। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक खड़े वाहनों के ऊपर से किसी भी प्रकार की कोई लाइन व तार नहीं निकला है। फिर भी पुलिस शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात कह रही है जो किसी के गले नहीं उतर रही है।