नई दिल्ली (मानवी मीडिया): प्रवर्तन निदेशालय की टीम गुरुवार शाम दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंची। इससे कुछ घंटे पहले ही दिल्ली हाई कोर्ट ने शराब नीति घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की तरफ से जारी समन के संबंध में केजरीवाल को गिरफ्तारी से किसी भी अंतरिम सुरक्षा से देने इनकार कर दिया था। जिसके बाद केजरीवाल के वकीलों की टीम ने आज ही सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। मुख्यमंत्री की कानूनी टीम मामले पर तत्काल लिस्टिंग और सुनवाई की मांग कर रही है। उधर, कथित शराब घोटाला मामले में ईडी की टीम केजरीवाल के घर की तलाशी कर रही है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल से ईडी की पूछताछ जारी है। किसी भी पार्टी के नेता को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है। इसी बीच ईडी के केजरीवाल के फोन को जब्त कर लिया है। दिल्ली सरकार के मंत्री और AAP नेता सौरभ भारद्वाज इस वक्त अरविंद केजरीवाल के घर पर पहुंच गए हैं। दिल्ली के मंत्री और आप नेता सौरभ भारद्वाज ने मीडिया से बात करते हुए कहा, जिस तरह से पुलिस सीएम के घर के अंदर है और किसी को अंदर जाने की इजाजत नहीं है, उससे लगता है कि सीएम आवास पर छापा मारा गया है। ऐसा लगता है कि सीएम को गिरफ्तार करने की तैयारी है।