RSS नेता रूद्रेश की हत्या का आरोपी आतंकी गौस नियाजी साउथ अफ्रीका से गिरफ्तार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, March 2, 2024

RSS नेता रूद्रेश की हत्या का आरोपी आतंकी गौस नियाजी साउथ अफ्रीका से गिरफ्तार


बेंगलुरु : (
मानवी मीडियाकेंद्रीय एजेंसियों को बड़ी कामयाबी मिली है. एजेंसियों ने 5 लाख के मोस्ट वांटेड पीएफआई के आतंकी को विदेशी धरती से पकड़ा है. इसके साथ ही आतंकी को भारत भी डिपोर्ट करवाया गया है. आतंकी का नाम मोहम्मद गौस नियाजी है. आतंकी पर बेंगलुरु में संघ के नेता की हत्या का आरोप था. जानकारी के अनुसार गौस नियाजी को साउथ अफ्रीका से भारत लाया गया है जानकारी के अनुसार आतंकी गौस नियाजी ने 2016 में बेंगुलरु में संघ के नेता रुद्रेश की हत्या की थी. इसके बाद वह भारत से फरार हो गया था. उसने विदेश में भी अलग-अलग ठिकाने बनाए. 

मामले की जांच एनआईए कर रही है. साउथ अफ्रीका में गौस की लोकेशन गुजरात एटीएस ने ट्रैक की इसके बाद इसकी जानकारी केंद्रीय एजेंसियों को दी गई. इसके बाद एनआईए की एक टीम साउथ अफ्रीका गई और शनिवार को उसे लेकर मुंबई पहुंची बता दें कि साल 2016 में बेंगुलरु के शिवाजीनगर क्षेत्र में आरएसएस नेता रूद्रेश की हत्या कर दी थी. रूद्रेश बेंगुलरु में संघ के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेकर लौट रहे थे. तभी घात लगाकर बैठे आतंकियों ने उन पर हमला कर दिया था. हमले में रूद्रेश की मौत हो गई थी.


Post Top Ad