लखनऊ (मानवी मीडिया)प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअली किया आगरा मेट्रो की यात्री सेवाओं का शुभारंभ, कल से मेट्रो ट्रेन में सफर कर सकेंगे शहरवासी
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की यूपीएमआरसी की सराहना, कहा- सटीक गुणवत्ता के साथ समयबद्ध तरीके से पूरा किया आगरा मेट्रो का निर्माण* यूपीएमआरसी ने हर बार तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड
आगरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोलकाता से वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर आगरा मेट्रो की यात्री सेवाओं का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने भी ताजमहल मेट्रो स्टेशन पर आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम में पहली ट्रेन को झंडी दिखाकर रवाना किया। पहली ट्रेन में स्कूली बच्चे भी सवार थे जिन्होंने हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन किया। मुख्यमंत्री ने बाद में शहर के सभी जनप्रतिनिधिओं के साथ आगरा मेट्रो में यात्रा की।
इस कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपीएमआरसी टीम की सराहना करते हुए कहा कि यूपी मेट्रो द्वारा सटीक गुणवत्ता के साथ समयबद्ध तरीके से निर्माण पूरा किया जाना सराहनीय है। बता दें कि आमजनों के लिए मेट्रो की सुविधा 7 मार्च से शुरू होगी।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा आगरा शहर में मेट्रो सेवा शुरू होने के साथ ही उत्तर प्रदेश देश का सबसे ज्यादा मेट्रो परियोजनाओं वाला राज्य बन गया है। उत्तर प्रदेश मे अब 6 शहरों में मेट्रो का संचालन हो रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कि यूपी मेट्रो द्वारा सटीक गुणवत्ता के साथ समयबद्ध तरीके से लखनऊ, कानपुर एवं अब आगरा मेट्रो का निर्माण जिस तत्परता के साथ हुई है उसकी हमेशा ही सराहना हुई ।
आगरा मेट्रो देश की सबसे तेज बनने एवं विकसित होने वाली मेट्रो परियोजनाओं में से एक है। उन्होंने कहा कि ब्रज क्षेत्र की संस्कृति एवं ऐतिहासिक धरोहर को समेटे आगरा शहर आधुनिक सुविधाओं का केंद्र बने इसके लिए मेट्रो सेवा बेहद अहम है। उन्होंने कहा कि आगरा मेट्रो रेल सेवा के उद्घाटन के साथ ही आगरा शहर राज्य का छठा मेट्रो नेटवर्क संपन्न शहर बन गया है। नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद लखनऊ और कानपुर शहरों में पहले ही मेट्रो सेवाओं का सफल संचालन किया जा रहा है। आगरा, उत्तर प्रदेश का चौथा सबसे अधिक आबादी वाला शहर है, जो अब कुशल और आधुनिक मेट्रो रेल सेवाओं से लाभान्वित होने के लिए तैयार है।
आगरा मेट्रो रेल परियोजना के अंतर्गत कुल 29.4 किमी लंबे दो कॉरिडोर प्रमुख रेलवे स्टेशनों, बस डिपो, कॉलेजों, बाजारों और प्रमुख पर्यटन स्थलों को जोड़ेंगे और आगरा के लोगों को बेहतरीन कनेक्टिविटी प्रदान करेंगे। शहर के 26 लाख निवासियों और सालाना आगरा आने वाले लगभग 60 लाख पर्यटकों के निर्बाध आवागमन के लिए आगरा मेट्रो जीवन रेखा साबित होगी।
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (यूपीएमआरसी) ने पहले ही लखनऊ और कानपुर में भी मेट्रो परियोजनाओं के त्वरित कार्यान्वयन के साथ रिकॉर्ड स्थापित किया है। लखनऊ में, समग्र 23 किलोमीटर के उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर पर मेट्रो संचालन अपने निर्धारित समयसीमा से 36 दिन पहले पूरा कर 8 मार्च, 2019 को आरंभ कर दिया गया। यहां, लखनऊ में सीसीएस एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन का निर्माण कार्य विशेष रूप से उल्लेखनीय है, जिसे अभूतपूर्व गति से केवल 19 महीनों में पूरा कर लिया गया। यूपीएमआरसी की यह उपलब्धि प्रतिष्ठित “लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स” में भी दर्ज है।
इसी तरह, कानपुर मेट्रो परियोजना के तहत आईआईटी कानपुर और मोतीझील के बीच 9 किलोमीटर लंबे प्रायोरिटी कॉरिडोर का निर्माण भी 2 साल और 2 महीने की उल्लेखनीय समय सीमा के भीतर पूरा कर लिया गया था। कानपुर मेट्रो परियोजना के अंतर्गत वर्तमान में दोनो कॉरिडोर पर निर्माण कार्य चल रहा है जिनकी कुल लंबाई लगभग 32.5 किलोमीटर है।
आगरा मेट्रो रेल सेवा का उद्घाटन सतत शहरी विकास को बढ़ावा देने, कनेक्टिविटी में सुधार और अपने नागरिकों के लिए जीवन की समग्र गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए देश की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
*नवाचार और निर्माण की मिसालः*
• आगरा मेट्रो ने नवाचार और निर्माण के क्षेत्र में मिसाल कायम करते हुए रिकॉर्ड 11 महीनों में एक भूमिगत टनल सहित 3 किमी भूमिगत स्ट्रेच का निर्माण कार्य पूरा किया।
• प्रायोरिटी कॉरिडोर के एलिवेटेड और भूमिगत सेक्शन क्रमशः 29 और 23 महीनों में पूरे हुए, जो इसे भारत में सबसे तेज़ गति से निर्मित भूमिगत मेट्रो परियोजना के रूप में स्थापित करता है।
*कैसे हुआ सम्भव*
• मेट्रो सिस्टम के मानकीकरण ने समय को एक वर्ष तक कम कर दिया। यूपीएमआरसी दो शहरों, कानपुर और आगरा में एक ही मेट्रो रेल प्रणाली को अपनाने वाला देश का पहला मेट्रो संगठन है।
• सिग्नलिंग स्टॉक और रोलिंग स्टॉक में कानपुर और आगरा मेट्रो परियोजनाओं के लिए सामान्य निविदा लागत और समय की बचत करने में बहुत लाभदायक सिद्ध हुई।
• यूपीएमआरसी ने सामान्य प्रणालियों के कारण रोलिंग स्टॉक डिजाइनिंग में लगभग 100 करोड़ रुपये की बचत की।
• सिविल और सिस्टम कार्य के मानकीकरण ने मेट्रो निर्माण कार्य का समय कम कर दिया।
• परियोजना की नियमित साप्ताहिक समीक्षा के साथ-साथ कार्य को पूरा करने के लिए अल्पकालिक और दीर्घकालिक लक्ष्यों की स्थापना ने कार्य की गति में तेजी लाई।
*आगरा मेट्रो-ग्रीन मेट्रो :*
• निर्माण कार्य के पहले दिन से उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने यह सुनिश्चित किया है कि इसकी निर्माण गतिविधियां हरित, टिकाऊ और पर्यावरण के अनुकूल हों।
• आगरा मेट्रो के प्रायोरिटी और अतिरिक्त भूमिगत सेक्शन को पर्यावरण प्रबंधन के लिए आईएसओ 14001 प्रमाणन और सुरक्षा प्रबंधन के लिए आईएसओ 45001 प्रमाणन प्राप्त हुआ है। आगरा के तीन एलिवेटेड स्टेशनों; ताज ईस्ट गेट, शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता और फतेहाबाद रोड मेट्रो स्टेशनों को इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल ने प्लेटिनम रेटिंग प्रदान किया है।
• वनों की कटाई को रोकने के लिए, मेट्रो कॉरिडोर के क्षेत्र में आने वाले पेड़ों को काटने के बजाय, उन्हें दूसरी जगह लगाया गया। यूपीएमआरसी द्वारा अनिवार्य वनीकरण के तहत 21 हेक्टेयर क्षेत्र में वृक्षारोपण भी किया गया है।
*प्रौद्योगिकी प्रगतिः*
• आगरा मेट्रो रेल परियोजना अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी का लाभ उठाती है, जिसमें रिजेनेरेटिव ब्रेकिंग प्रणाली भी शामिल है। यह प्रणाली ट्रेन संचालन के लिए ऊर्जा का पुनर्चक्रण करती है।
• कुशल ट्रेन संचालन को एक विश्व स्तरीय नियंत्रण केंद्र से प्रबंधित किया जाएगा। उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा व्यापक सीसीटीवी निगरानी सुनिश्चित की जाएगी।
*आगरा मेट्रो - सर्वसुलभ सार्वजनिक परिवहन प्रणाली*
• यूपी मेट्रो का लक्ष्य एक बाधा-मुक्त सार्वजनिक परिवहन का निर्माण करना है जो सभी के लिए सुलभ हो।
• उत्तर प्रदेश मेट्रो की यात्री सेवा महिलाओं, बच्चों और दिव्यांग-जन (विशेष रूप से सक्षम) के अनुकूल है और यह राज्य में सार्वजनिक परिवहन का सबसे समावेशी साधन साबित हुआ है।
• एक कॉल पर सहायक के साथ निःशुल्क व्हीलचेयर, जो मेट्रो में चढ़ने-उतरने के साथ ही यात्रियों को स्टेशन परिसर पर उनके स्रोत और गंतव्य स्थान तक पहुंचने में भी मदद करेगा।
• यात्री सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 05622653225 पर कॉल कर सकेंगे।
• प्राथमिकता वाली सीटों के लिए लिफ्ट बटनों और ट्रेनों के अंदर ब्रेल लिपि में निर्देश पट्ट लगाए गए हैं।
• ट्रेनों के अंदर व्हीलचेयर सीट के पास लॉन्ग स्टॉप ड्यूरेशन बटन प्रदान किए गए हैं जिससे आसान बोर्डिंग/डी-बोर्डिंग के लिए ट्रेन की लंबी अवधि तक स्टॉपेज सुनिश्चित की जा सके।
• यात्रियों के लिए प्लेटफ़ॉर्म पर टैक्टाइल लाइन्स का प्रयोग किया गया है।
• लिफ्टों, ट्रेनों के अंदर और स्टेशनों पर ऑडियो-विजुअल घोषणाएं की जाएंगी।
• व्हीलचेयर उपयोगकर्ताओं की सुविधा के लिए स्टेशन पर कम ऊंचाई के टिकट काउंटर, चौड़े एएफसी गेट और विशाल लिफ्ट हैं।
• वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों की सुविधा के लिए कम ऊंचाई वाले सीटों से युक्त अलग शौचालय हैं।
• जनता के लिए रोमांचक यात्रा का अनुभव
• सेलिब्रेशन ऑन व्हील्स
• यूपीएमआरसी ने यात्रियों के यात्रा अनुभव को और भी यादगार बनाने के लिए यह आकर्षक पहल शुरू की है। इसके तहत बुकिंग के बाद यात्रियों के जन्मदिन, किटी पार्टी आदि आयोजनों के लिए मेट्रो ट्रेन के डिब्बों को सजाया जाता है।
प्री-वेडिंग शूट की सुविधा मेट्रो ट्रेनों के अंदर और मेट्रो स्टेशनों पर भी उपलब्ध है।
संपर्क ईमेलः pragrametro@gmail.com
*फूड आउटलेट*
मेट्रो स्टेशनों पर कई फाइन डाइन और टेक-अवे फूड आउटलेट्स आरंभ होंगे, जिनसे आप चलते-फिरते अपने पसंदीदा भोजन का आनंद ले सकेंगे।
*लाइट्स, कैमरा, एक्शन!*
फिल्म निर्माताओं के लिए आगरा मेट्रो स्टेशनों और मेट्रो ट्रेनों के अंदर फिल्मों की शूटिंग का अवसर।
*आयोजन और अभियान*
• ’मेट्रो को जानें’ अभियान नियमित तौर पर आयोजित किए जाते हैं। इन कार्यक्रमों के माध्यम से स्कूलों, कार्यालयों, बैंकों और कॉलेजों में ’मेट्रो का उपयोग और इसके लाभों’ के बारे में जागरूकता अभियान चलाया जाता है।
• ’ग्रो योर बिजनेस प्रोग्राम’ छोटे पैमाने के व्यापारियों, कलाकारों और होममेकर्स को मेट्रो स्टेशनों पर अपने उत्पादों को प्रदर्शित करने और बेचने का व्यावसायिक अवसर प्रदान करता है।
• ’शो योर टैलेंट प्रोग्राम’ उभरते कलाकारों, स्कूली बच्चों, संगीत बैंड और महत्वाकांक्षी थिएटर कलाकारों को मेट्रो स्टेशनों पर लाइव दर्शकों के सामने प्रदर्शन करने के लिए एक निःशुल्क मंच प्रदान करता है।
• मेट्रो स्टेशनों पर यात्रियों के लिए आकर्षक कार्यक्रम जैसे पुस्तक मेले, फेस्टिवल कार्निवल, म्यूजिकल बैंड प्रस्तुति, पुस्तक वाचन, पुस्तक लॉन्च, लाइव रेडियो प्रसारण आदि आयोजित किए जाते हैं।
संपर्क ईमेलः agrametropr@gmail.com
आगरा मेट्रो के यात्री सेवाओं के शुभारंभ कार्यक्रम के बाद उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक, श्री सुशील कुमार ने कहा, “हम बेहतरीन मेट्रो रेल सेवाओं के साथ आगरावासियों की सेवा करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। आगरा मेट्रो रेल परियोजना केवल कनेक्टिविटी के बारे में नहीं है; यह टिकाऊ, हरित शहरी विकास की परिकल्पना की दिशा में एक बड़ा कदम है। हमें भारत सरकार के ’विकसित भारत’ के सपने को साकार करने में अपना योगदान करने पर गर्व है।"