उत्तरप्रदेश : (मानवी मीडिया) राज्यपाल ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में राज्य राजधानी क्षेत्र (SCR) बनाने के यूपी सरकार के फैसले को मंजूरी दे दी है. अब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में NCR की तरह यूपी में भी SCR बनाया जाएगा. इसी को लेकर उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की कैबिनेट ने मार्च के महीनें के शुरुआती दिनों में ‘राज्य राजधानी क्षेत्र’ विधेयक का ड्राफ्ट तैयार किया था. अब इस ड्राफ्ट को मंजूरी मिल चूकी है और SCR को बनाए जाने का रास्ता साफ हो गया है माना जा रहा है
SCR में 6 जिलों को शामिल किया जाएगा. इन 6 जिलों में लखनऊ समेत हरदोई, सीतापुर, उन्नाव, रायबरेली और बाराबंकी जिलों को शामिल किया जाना चाहिए. ससीआर बनने के बाद जनता को लखनऊ जैसी हाईटेक सुविधाओं का फायदा मिलेगा. जो भी गांव एससीआर में शामिल होगे, उनमें तेजी के साथ विकास होगा. लोगों को हर तरह की सुविधाएं मिलेंगी चाहें वे हेल्थ की सुविधा हो या शिक्षा से जुड़ी सुविधाएं हो. नोटिफिकेशन के बाद तय किया जाएगा कि कितने गांव इस परियोजना का हिस्सा बनेंगे