लखनऊ : (मानवी मीडिया) असम से गिरफ्तार ‘आईएसआईएस इंडिया’ के प्रमुख हारिस फारुखी को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है। सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि प्रारंभिक पूछताछ में ये जानकारी सामने आई है कि हारिस का कनेक्शन अलीगढ़ मॉड्यूल से है। पूर्व में इस मॉड्यूल से जुड़े आतंकी अब्दुल्ला को यूपीएटीएस ने गिरफ्तार किया था।
जिसके बाद जांच में ये खुलासा हुआ था कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के कई छात्र इस मॉड्यूल के सदस्य थे और एक कॉमन व्हाट्सएप नंबर के जरिये एक-दूसरे से जुड़े थे। बताया जा रहा है कि असम से गिरफ्तार किये गए हारिस का मोबाइल नंबर भी इस ग्रुप से जुड़ा है।
सूत्रों के अनुसार अब एटीएस उसे रिमांड पर लेकर उत्तर प्रदेश में उससे जुड़े संदिग्धों की जानकारी हासिल करेगी। एक बयान में असम पुलिस के प्रमुख जनसंपर्क अधिकारी प्रणवज्योति गोस्वामी ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने दोनों को धर्मशाला क्षेत्र से पकड़ा है और बाद में उन्हें गुवाहाटी में एसटीएफ कार्यालय लाया। उन्होंने कहा, ‘‘ उन दोनों की पहचान पक्की है और यह पाया गया है
आरोपी हारिस फारूकी उर्फ हारिस अजमल फारूकी (देहरादून के चकराता का निवासी) भारत में आईएसआईएस का प्रमुख है उन्होंने कहा कि उसका साथी और पानीपत निवावी अनुराग सिंह उर्फ रेहान इस्लाम अपना चुका है और उसकी पत्नी बांग्लादेशी नागरिक है। बयान में कहा गया है, ‘‘ दोनों के मन में कट्टरपंथ भरा पड़ा है और वे भारत में आईएसआईएस के उत्साही नेता/सदस्य हैं। उन्होंने भर्ती, आतंक के वित्त पोषण तथा भारत में विभिन्न स्थानों पर आईईडी के मार्फत आतंकी हरकतों को अंजाम देने की साजिश के जरिए भारत में आईएसआईएस के मकसद को आगे बढ़ाया है।’’