कानपुर IIT में जल्द खुलेगा कैंसर उपचार व शोध केंद्र - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, March 9, 2024

कानपुर IIT में जल्द खुलेगा कैंसर उपचार व शोध केंद्र


कानपुर : (मानवी मीडियाकैंसर के उपचार में आईआईटी कानपुर नई पहल करने जा रहा है। इसके लिए शुक्रवार को संस्थान का इटली के राष्ट्रीय हैड्रोनथेरेपी कैंसर केंद्र के साथ समझौता हुआ। अब आईआईटी में भी हैड्रोन थेरेपी के जरिए कैंसर की बीमारी के उपचार के साथ शोध किया जा सकेगा आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रो. एस गणेश ने इटली के राष्ट्रीय हैड्रोनथेरेपी कैंसर केंद्र के अध्यक्ष प्रो. जी वैगो के साथ एमओयू हस्ताक्षरित किया। आईआईटी का कहना है कि कैंसर के जिन मामलों में रेडियोथेरेपी से उपचार संभव नहीं होता है, ऐसे मामलों में हैड्रोनथेरेपी की सुविधा जल्द मिल सकेगी।

इटली के केंद्र से समझौते के चलते संस्थान इस तकनीक से इलाज करने वाला देश का पहला केंद्र होगा। संस्थान के केंद्र में हैड्रोनथेरेपी से उपचार पर शोध भी होंगे। दोनों केंद्र मिलकर भारत में हैड्रोनथेरेपी के लिए क्षमता विकास कार्यक्रम का संचालन करेंगे आईआईटी निदेशक ने बताया कि कैंसर उपचार में हैड्रोनथेरेपी में इलेक्ट्रान के बजाय प्रोटान और कार्बन के आवेशित कणों का प्रयोग किया जाता है। इसकी सहायता से ऐसे मामलों में भी कैंसर ग्रस्त कोशिकाओं का उपचार संभव है, जिनका ऑपरेशन संभव नहीं है और उनके इलाज में इलेक्ट्रॉन आवेशित कणों वाली रेडियोथेरेपी फेल साबित हो रही है। 

Post Top Ad