(मानवी मीडिया) : एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का जाना माना नाम बन चुकी पल्लवी जोशी ने एक बेहतरीन परफॉर्मर होने के साथ साथ IamBuddha में निर्माता के रूप में भी अपनी पहचान दर्ज कराई हैं. बता दें उन्होंने बतौर एक्ट्रेस अपनी फिल्मों जैसे वो छोकरी और द ताशकंद फाइल्स के लिए प्रतिष्ठित नेशनल अवॉर्ड जीता हैं. ऐसे में हमेशा ऑडियंस को प्रभावित, दिलचस्प और आकर्षक कहानियों के साथ एंटरटेन करने वाली एक्टर प्रोड्यूसर पल्लवी जोशी को अब एक और उपलब्धि होने जा रही है, क्योंकि उन्हें अब फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया सोसाइटी के सदस्य के रूप में नामांकित किया गया हैं.भारत सरकार के इनफार्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग डिपार्टमेंट के आदेश के मुताबिक, पल्लवी जोशी को 8 मार्च 2024 से लेकर 3 सितंबर 2026 तक फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया सोसाइटी के मेंबर के रूप में नियुक्त किया गया है. एफटीआईआई के नियम 3( 1) (11) के अनुसार, भारत सरकार ने पल्लवी जोशी को ‘प्रतिष्ठित व्यक्ति’ के रूप में एफटीआईआई सोसाइटी के सदस्य के तौर पर नियुक्त किया है.जबकि एक्टर-प्रोड्यूसर पल्लवी जोशी को लिस्ट में चुना गया है, दूसरे सदस्यों के पैनल में श्री अनंत विजय, श्री जादुमोनी दत्ता, सुश्री पद्मजा फेननी जोगलेकर, श्री मनोज जोशी, सुश्री निशिगंधा वाड, श्री मिलिंद लेले और सुश्री अमृता रायचंद हैं.
(मानवी मीडिया) : एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का जाना माना नाम बन चुकी पल्लवी जोशी ने एक बेहतरीन परफॉर्मर होने के साथ साथ IamBuddha में निर्माता के रूप में भी अपनी पहचान दर्ज कराई हैं. बता दें उन्होंने बतौर एक्ट्रेस अपनी फिल्मों जैसे वो छोकरी और द ताशकंद फाइल्स के लिए प्रतिष्ठित नेशनल अवॉर्ड जीता हैं. ऐसे में हमेशा ऑडियंस को प्रभावित, दिलचस्प और आकर्षक कहानियों के साथ एंटरटेन करने वाली एक्टर प्रोड्यूसर पल्लवी जोशी को अब एक और उपलब्धि होने जा रही है, क्योंकि उन्हें अब फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया सोसाइटी के सदस्य के रूप में नामांकित किया गया हैं.भारत सरकार के इनफार्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग डिपार्टमेंट के आदेश के मुताबिक, पल्लवी जोशी को 8 मार्च 2024 से लेकर 3 सितंबर 2026 तक फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया सोसाइटी के मेंबर के रूप में नियुक्त किया गया है. एफटीआईआई के नियम 3( 1) (11) के अनुसार, भारत सरकार ने पल्लवी जोशी को ‘प्रतिष्ठित व्यक्ति’ के रूप में एफटीआईआई सोसाइटी के सदस्य के तौर पर नियुक्त किया है.जबकि एक्टर-प्रोड्यूसर पल्लवी जोशी को लिस्ट में चुना गया है, दूसरे सदस्यों के पैनल में श्री अनंत विजय, श्री जादुमोनी दत्ता, सुश्री पद्मजा फेननी जोगलेकर, श्री मनोज जोशी, सुश्री निशिगंधा वाड, श्री मिलिंद लेले और सुश्री अमृता रायचंद हैं.