सपा विधायक इरफान सोलंकी की करीबी नूरी शौकत और हाजी वसी के ठिकानों पर भी ED का छापा - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, March 7, 2024

सपा विधायक इरफान सोलंकी की करीबी नूरी शौकत और हाजी वसी के ठिकानों पर भी ED का छापा


उत्तर प्रदेश : (
मानवी मीडिया) कानपुर जिले में सपा विधायक इरफान सोलंकी व उनके भाई रिजवान अरशद व पिता के पुराने घर पर ईडी विभाग की टीम की सुबह से छापेमारी चल रही है. तो इसी के बाद खबर सामने आ रही है कि इरफान की करीबी व सपा नेत्री नूरी शौकत के घर पर भी ईडी ने छापा मारा है तो वहीं कानपुर हिंसा में फंडिंग के आरोपी हाजी वसी के ठिकानों पर भी ईडी की छापामारी की खबर सामने आ रही है. 

इरफान के घर की बालकनी पर महिला अर्द्धसैनिक बल को तैनात क‍िया गया है और घर में मौजूद सभी लोगों के मोबाइल जब्त कर ल‍िए गए हैं और कुछ दस्तावेज भी जब्त किए हैं.कानपुर में सपा विधायक इरफान सोलंकी व उनके करीबी माने जाने वाले हाजी वसी व नूरी शौकत के घर पर ईडी विभाग की टीम ने छापा मारा है. मालूम हो कि, हाजी वसी पर कानपुर में हिंसा फैलाने के नाम पर टेरर फंडिंग करने का आरोप लगा है. सपा विधायक इरफान की पत्नी हाजी वसी की कंपनी हमराज कंस्ट्रक्शन में निर्देशक के पद पर नियुक्त थी. 

इसलिए माना जा रहा है कि ईडी द्वारा की गई ये कार्रवाई इरफान सोलंकी की मुसीबतें बढ़ा सकती है. तो दूसरी ओर लोकसभा चुनाव से पहले सपा नेत्री नूरी शौकत के घर भी ईडी विभाग की टीम पहुंच गई है और छापामारी जारी है. बता दें कि इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान सोलंकी पिछले एक साल से में बंद हैं और उनके खिलाफ 14 मार्च को आगजनी व आचार संहिता उल्लंघन के मामले में फैसला आने वाला है. 

उनके ऊपर एक महिला का घर जलाने का आरोप है. सोलंकी (44) कई आपराधिक मामलों में महाराजगंज जेल में बंद हैं. विधायक और उनके भाई रिजवान को एक महिला को कथित तौर पर परेशान करने और उसका प्लॉट हड़पने के लिए उसके घर में आग लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. उन्होंने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था. बाद में, पुलिस ने उनके और तीन अन्य लोगों के खिलाफ यूपी गैंगस्टर्स और असामाजिक गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम लगाया.

Post Top Ad