ECI की महत्वपूर्ण बैठक, यूपी के 50 IAS को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, March 10, 2024

ECI की महत्वपूर्ण बैठक, यूपी के 50 IAS को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी


लखनऊ : (मानवी मीडिया) देश में लोकसभा चुनावों की घोषणा से पहले भारत निर्वाचन आयोग सोमवार को देश की राजधानी दिल्ली में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित करेगा। मिली जानकारी के अनुसार इस बैठक में यूपी काडर के 25 आईएएस शामिल होंगे। जबकि 25 अफसर वर्चुअल माध्यम से इससे जुड़ेंगे। इन सभी को आगामी लोकसभा चुनावों में बतौर प्रेक्षक बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है। बताया जा रहा है कि दिल्ली के विज्ञान भवन में होने वाली इस बैठक में निर्वाचन आयोग तैयारियों को लेकर अधिकारीयों को ब्रीफ करेगा। साथ ही उन्हें इस कार्य से जुड़ी जानकारियां भी दी जाएंगी बताते चलें कि हाल ही में भारत निर्वाचन आयोग की टीम यूपी के दो दिवसीय दौरे पर आई थी। जहाँ अधिकारीयों ने प्रदेश के सभी जिलों के डीएम और एसपी के साथ बैठक कर लोकसभा चुनावों से सम्बंधित तैयारियों का फीडबैक लिया था। इसके साथ ही राजनीतिक दलों के साथ भी विमर्श किया गया था।


Post Top Ad