बेंगलुरु : (मानवी मीडिया) फेमस ‘द रामेश्वरम कैफे में हुए विस्फोट का 2 और CCTV फुटेज सामने आया है. नए CCTV में कैफे में बम रखने वाला संदिग्ध साफ नजर आ रहा है. CCTV में संदिग्ध को ब्लू जिंस-ग्रे शर्ट और सफेद रंग की कैप में कैफे के अंदर जाते देखा जा सकता है. उसने पीठ पर एक बैग भी लटका रखा है. जांच एजेंसियों को शक है कि इसी बैग में वह विस्फोटक लेकर कैफे में आया था. दोनों वीडियो की टाइमिंग पर अगर ध्यान से नजर डाले तो पता चलेगा कि संदिग्ध ने कैफे के अंदर कुल 9 मिनट बिताए थे. 11 बजकर 34 मिनट पर वह रामेश्वरम कैफे में दाखिल होता नजर आ रहा है. इसके बाद वह 11 बजकर 43 मिनट में वहां से बाहर निकल जाता है. उसके बाहर निकलने के ठीक 6 मिनट बाद कैफे में विस्फोट होता है जिसमें कई लोग घायल हो गए.CCTV फुटेज से यह मालूम होता है कि उसने ‘रामेश्वरम कैफे’ में सिर्फ 9 मिनट बिताए. उसने कैफे के अंदर इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) वाला एक बैग छोड़ा था. विस्फोट में कैफे के कुछ कर्मचारियों समेत 10 लोग घायल हो गए. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) अब बम धमाके की जांच कर रही है. इससे पहले, बेंगलुरु पुलिस ने कैफे में विस्फोट के संबंध में गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था.
बेंगलुरु : (मानवी मीडिया) फेमस ‘द रामेश्वरम कैफे में हुए विस्फोट का 2 और CCTV फुटेज सामने आया है. नए CCTV में कैफे में बम रखने वाला संदिग्ध साफ नजर आ रहा है. CCTV में संदिग्ध को ब्लू जिंस-ग्रे शर्ट और सफेद रंग की कैप में कैफे के अंदर जाते देखा जा सकता है. उसने पीठ पर एक बैग भी लटका रखा है. जांच एजेंसियों को शक है कि इसी बैग में वह विस्फोटक लेकर कैफे में आया था. दोनों वीडियो की टाइमिंग पर अगर ध्यान से नजर डाले तो पता चलेगा कि संदिग्ध ने कैफे के अंदर कुल 9 मिनट बिताए थे. 11 बजकर 34 मिनट पर वह रामेश्वरम कैफे में दाखिल होता नजर आ रहा है. इसके बाद वह 11 बजकर 43 मिनट में वहां से बाहर निकल जाता है. उसके बाहर निकलने के ठीक 6 मिनट बाद कैफे में विस्फोट होता है जिसमें कई लोग घायल हो गए.CCTV फुटेज से यह मालूम होता है कि उसने ‘रामेश्वरम कैफे’ में सिर्फ 9 मिनट बिताए. उसने कैफे के अंदर इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) वाला एक बैग छोड़ा था. विस्फोट में कैफे के कुछ कर्मचारियों समेत 10 लोग घायल हो गए. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) अब बम धमाके की जांच कर रही है. इससे पहले, बेंगलुरु पुलिस ने कैफे में विस्फोट के संबंध में गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था.