CBI ने बैंक फील्ड ऑफिसर रिश्वत लेते दो आरोपियों को किया गिरफ्तार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, March 7, 2024

CBI ने बैंक फील्ड ऑफिसर रिश्वत लेते दो आरोपियों को किया गिरफ्तार


नई दिल्ली (मानवी मीडिया)सीबीआई ने 18.000 रु. की रिश्वत स्वीकार करने  के मामले में बैंक फील्ड ऑफिसर, ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यावर्त, पाली रजापुर शाखा, जिला-अलीगढ़,   सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।

सीबीआई ने एक शिकायत के आधार पर उक्त फील्ड ऑफिसर, ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यावर्त, पाली रजापुर शाखा, जिला-अलीगढ़ के विरुद्ध  मामला दर्ज किया, जिसमे  शिकायतकर्ता एवं  उसके पिता से अनुचित लाभ की मांग का  आरोप है। यह आरोप है  कि शिकायतकर्ता के पिता के पुराने केसीसी ऋण खाते की बकाया राशि का निपटान करने हेतु  आरोपी द्वारा उक्त मांग की गई थी। उक्त केसीसी ऋण खाते को गैर निष्पादित संपत्ति(NPA) घोषित कर दिया गया था  एवं कथित तौर पर बैंक ने उक्त खाते में 10,03,232/- रु. (लगभग) की बकाया राशि की गलत गणना की थी।

आगे यह भी आरोप है  कि उक्त फील्ड ऑफिसर ने उपरोक्त केसीसी ऋण राशि के बकाए  का निपटान करने के उद्देश्य से, शिकायतकर्ता के पिता के नाम पर दो नए केसीसी ऋण खाते खोले एवं  पुराने केसीसी ऋण खाते में 8 लाख रु. तथा  1.5 लाख रु. हस्तांतरित किए।  आरोपी फील्ड ऑफिसर ने कथित लाभ देने हेतु शिकायतकर्ता से 20,000/- रु.  की रिश्वत की मांग की। इसके पश्चात, आरोपी ने रिश्वत की मांग घटाकर 18,000/- रु. कर दी।

सीबीआई ने जाल बिछाया एवं  ट्रैप की कार्यवाही के दौरान,  आरोपी फील्ड ऑफिसर ने शिकायतकर्ता को रिश्वत राशि,  बैंक शाखा में संलग्न  दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी को सौंपने का निर्देश दिया, जिसने 18000/- रु. की रिश्वत राशि स्वीकार की। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

हाथरस स्थित दोनों आरोपी व्यक्तियों के आवासीय परिसरों की तलाशी ली गई।

गिरफ्तार आरोपियों को सीबीआई मामलो के विशेष न्यायाधीश, गाजियाबाद की अदालत में पेश किया जाएगा।

इस मामले में जाँच जारी है।

Post Top Ad