सच हुआ रश्मिका मंदाना का सालों पुराना सपना - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, March 4, 2024

सच हुआ रश्मिका मंदाना का सालों पुराना सपना


(मानवी मीडिया) : 
रणबीर कपूर के साथ ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘एनिमल’ में गीतांजलि का किरदार निभाने वालीं रश्मिका मंदाना ने हाल ही में जापान पहुंची, जहां उन्होंने क्रंच्यरोल एनीमे अवार्ड्स 2024 में प्रजेंटर के तौर पर हिस्सा लिया. एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का कहना है कि वह जापान जाने का वर्षों से सपना देखती थीं. उन्हें जापान अमेजिंग लगा. क्रंचीरोल एनीमे अवॉर्ड्स के लिए जापान के टोक्यो में रहीं एक्ट्रेस ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपने कई फोटोज शेयर किए. 

एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना फोटोज में एम्बेलिश्ड ड्रेस पहने किलर पोज देती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस को फोटो में देखा जा सकता है, वह छोटे बालों में नजर आ रही हैं, उन्होंने न्यूड मेकअप और कुछ एक्सेसरीज के साथ अपने लुक को पूरा किया क्रंच्यरोल एनीमे अवार्ड्स 2024 में रश्मिका मंदाना ने बेस्ट आर्ट डायरेक्शन का अवॉर्ड ‘डेमन स्लेयर: किमेट्सु नो याइबा स्वॉर्डस्मिथ विलेज आर्क’ वेब सीरीज को दिया

जिसने दुनियाभर के एनिमे फैंस को पसंद आया था. रश्मिका ने इवेंट के लिए अपने आउटफिट की तस्वीरें शेयर कीं. उन्होंने डीप नेकलाइन वाली एक ग्लैमरस ऑफ-शोल्डर गोल्डन ड्रेस पहनी थी. उनके छोटे बाल और डेवी मेकअप उनके स्टाइलिश लुक को कॉम्प्लीमेंट कर रहे थे. वर्कफ्रंट की बात करें तो रश्मिका मंदाना ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘छावा’ की शूटिंग पूरी कर ली है. उनके पास ‘पुष्पा 2 – द रूल,’ ‘एनिमल पार्क,’ ‘डी-51,’ और ‘रेनबो’ सहित कई रोमांचक प्रोजेक्ट हैं.

Post Top Ad