फैशन फीवर में झूमा लखनऊ, तीन गानों की लॉन्चिंग रहा मुख्य आकर्षण का केंद्र - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, March 8, 2024

फैशन फीवर में झूमा लखनऊ, तीन गानों की लॉन्चिंग रहा मुख्य आकर्षण का केंद्र


लखनऊ, (मानवी मीडिया): राजधानी लखनऊ में आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आज लखनऊ के वृंदावन कॉलोनी स्थित आर्नेट बैंक्वेट्स में फैशन फीवर 2024 का आयोजन किया गया, जिसमें कॉमेडी, रैंप वॉक, म्यूजिकल मस्ती जैसे विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिस पर लखनऊ वासी झूमने को मजबूर नजर आए। फैशन फीवर 2024 अपने आप में एक अलग तरह का इवेंट है जिसमें लखनऊ वासियों के लिए पारंपरिक और आधुनिकता का समागम देखने को मिला। इस कार्यक्रम का आयोजन श्रेया इंटरटेनमेंट और प्रोडक्शंस के द्वारा किया गया। 

फैशन फीवर 2024 का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रुप में श्रेया एंटरटेनमेंट एंड प्रोडक्शंस के हेमंत कुमार राय, श्रेया राय, संगीता राय, शालिनी मिश्रा और यूपी 65 वेब सीरीज के हरि दुबे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर हेमंत कुमार राय ने कहा कि लखनऊ में फैशन वर्ल्ड को स्थापित करने के लिए हमने इस कार्यक्रम का आयोजन किया है। कार्यक्रम में सिर्फ फैशन ही नहीं बल्कि मनोरंजन की विभिन्न गतिविधियां भी लोगों के लिए बेहद अलग फील देने वाली है। उन्होंने बताया कि लखनऊ में फिल्म इंडस्ट्री तेजी से ग्रो कर रही है। इसी से प्रेरणा लेकर हमने फैशन इंडस्ट्री को भी यहां स्थापित करने की सोच के साथ इस कार्यक्रम का आयोजन किया है जिसे लोगों का बहुत सारा प्यार और उत्साह मिल रहा है। 

इस आयोजन में यश गुप्ता द्वारा कॉमेडी शो के जरिए लोगों का खूब मनोरंजन किया गया। वहीं जादूगर अर्जुन सरकार ने भी अपनी जादू से फैशन फीवर 2024 में आए युवा पीढ़ियों को बेहद आकर्षित करते नजर आए। इसके अलावा सबसे ज्यादा आकर्षण लखनऊ, बनारस, नोएडा, दिल्ली एवं मुंबई के टॉप मॉडल द्वारा रैंप वॉक रहा। जहां मॉडल ने एक से एक स्टाइलिश परिधान के साथ कैटवॉक किया। 

मौके पर एक्ट्रेस सिमरन यादव, शिवानी गुप्ता, नेहा फड़के, खुशी द्विवेदी, परी सिंह, शिवन्या, फैशन डिजाइनर आशीष वर्मा और भारतनाट्यम के प्रसिद्ध कलाकार निवेदिता बनर्जी समेत कई गणमान्य लोगों को सम्मानित किया गया। इस दौरान श्रेया एंटरटेनमेंट एंड प्रोडक्शन के बैनर तले बने तीन गाने की लॉन्चिंग भी की गई। ये तीन गाने हैं - बम बम भोले, साढ़े साती और भारत की बेटियां। यह तीनों गाने एक से बढ़कर एक है और इसे बेहद खूबसूरती से बनाया गया है। 

लखनऊ के लोगों में फैशन फीवर 2024 को लेकर बेहद उत्साह देखने को मिला। लोग इसका खूब आनंद लेते नजर आए। उनका मन था कि ऐसे आयोजनों से लखनऊ भी युवा मॉडल के लिए एक हब बन सकता है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन यहां लगातार होने चाहिए। मौके पर शालिनी मिश्रा, आस्था पाण्डेय, संजना मिश्रा, शालिनी त्रिपाठी, सुप्रिया तिवारी, ए के तिवारी, प्रेमा देवी, ब्रजेश कुमार, डी तात्या, राजेश सिंह, अवधेश कुमार, गौरव यादव, जमील अहमद, नमित सिंह इत्यादि लोग मौजूद थे।

Post Top Ad