लखनऊ : (मानवी मीडिया) गोरखपुर जिले से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। यहां के व्यापारी ने अपने घर में काम करने वाली एक नौकरानी और उसके दो रिश्तेदारों के खातों के माध्यम से 52 करोड़ से अधिक रुपए का ट्रांजेक्शन कर काले धन को सफेद किया है। लेकिन जब नौकरनी के घर वालों को इसकी जानकारी हुई तो सारा मामला खुल गया दरसअल शाहपुर के रहने वाले इस व्यापारी ने पहले नौकरानी और उसके दो रिश्तेदारों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने का लालच देकर खाता खुलवाया फिर उसने इन खातों में करीब 52 करोड़ से अधिक का ट्रांजेक्शन किया। जब महिला के घरवालों को हुई तो वे बैंक पहुंचे। जहां कर्मचारियों ने घरवालों को इस खाते में हुई सभी ट्रांजेक्शन की जानकारी दी।
अब पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक महिला बिहार के गोपालगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली है। जिसका नाम लक्ष्मीना देवी है। जो गोरखपुर के शाहपुर में एक व्यापारी के घर में काम करती है। इस दौरान अगस्त 2023 में व्यापारी और उनकी पत्नी ने महिला नौकरानी को सरकारी योजना का लाभ दिलवाने के लिए खाता खोलने के लिए आधार मांगा। इसके बाद मेडिकल कॉलेज रोड स्थित निजी बैंक में खाता खुलवा दिया। इतना ही नहीं सरकारी योजनाओं के लाभ के लालच में आकर लक्ष्मीना ने अपने दो रिश्तेदार अपनी भाभी और ननद के नाम से भी इस व्यापारी के जारिए बैंक में खाता खुलवा दिया।
जब लक्ष्मीना की भाभी के पते पर बैंक का चेकबुक पहुंचा, तो घर वालों को लगा कि सरकारी योजना का पैसा खाते में आ गया है। इस पर जब घर के लोग इसकी जानकारी लेने के लिए बैंक पहुंचे तो पता चला कि बैंक खाते से 52 करोड़ से अधिक का लेनदेन हो चुका है। इतनी बड़ी रकम की बात सुनते ही घरवालों आश्चर्य में पड़ गए। उन लोगों को लगा कि कुछ गड़बड़ हुआ है और हम लोग फंस जाएंगे। ऐसे में तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दे दी।