मुश्किलें और बढ़ सकती हैं सपा के महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष अबू आजमी की - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, March 28, 2024

मुश्किलें और बढ़ सकती हैं सपा के महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष अबू आजमी की


महाराष्ट्र (मानवी मीडिया)आयकर के बाद उन पर प्रवर्तन निदेशालय  का भी शिकंजा कस रहा है. वाराणसी की रियल एस्टेट कंपनी विनायक ग्रुप का कच्चा चिट्ठा वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) ने ईडी को सौंप दिया है. सूत्रों के मुताबिक वीडीए के सौंपे दस्तावेजों में विनायक ग्रुप के प्रोजेक्ट की जानकारी दी गई है. ईडी के अधिकारी वीडीए और आयकर विभाग के दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं और जल्द ही विनायक ग्रुप के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है.

 शेयर की जब्त संपत्तियों की जानकारी-

आयकर विभाग ने भी ईडी से विनायक ग्रुप की बेनामी एक्ट में जब्त संपत्तियों की जानकारी शेयर की है. अब ईडी के अधिकारी विनायक ग्रुप के सभी साझीदारों की संपत्तियों की लिस्ट बना रहे हैं, जिससे जल्द उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके. साझीदारों में सपा विधायक अबू आजमी का नाम भी शामिल हैं.

ईडी ने मांगी जब्त संपत्तियों की पूरी डिटेल-

दरअसल, विनायक ग्रुप की जांच की शुरुआत में अबू आजमी के साझीदार होने के सबूत नहीं मिल रहे थे. इसके बाद ईडी ने आयकर विभाग को पत्र लिखा और विनायक ग्रुप की जब्त संपत्तियों की पूरी डिटेल मांगी. आयकर विभाग से मिली जानकारी में साफ लिखा हुआ है कि अबू आजमी ने काशी में करीब 300 करोड़ रुपये की अघोषित आय को संपत्तियों में निवेश किया था. यह रकम मुंबई से हवाला के जरिये भेजी गई थी और बाद में मुनाफे के साथ वापस भी हुई.

Post Top Ad