मुंबई : (मानवी मीडिया) महाराष्ट्र में छिड़ा राजनीतिक संग्राम थमने का नाम नहीं ले रहा है. विधायकों को अयोग्य घोषित करने के नोटिस के जवाब में शिंदे गुट सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. इस पूरे मामले में जहाँ उद्धव ठाकरे और पार्टी के अहम नेता सँभालने की कोशिश में हैं, वहीं उद्धव की पत्नी रश्मि ठाकरे भी अपने तरीके से सरकार बचाने की कोशिश कर रही हैं. हाल ही खबर आई थी कि रश्मि ठाकरे बागी विधायकों की पत्नियों से संपर्क रही हैं. अब शिवसेना की नेता ने दावा किया है कि बागी विधायकों की पत्नियाँ रश्मि ठाकरे को फोन कर कह रही हैं कि उनके विधायक पतियों को किसी तरह से मुंबई लाया जाए.
मुंबई की पूर्व महापौर और शिवसेना नेता किशोरी पेडनेकर ने कहा कि कई बागी विधायकों की पत्नियां अपने पतियों को वापस महाराष्ट्र बुलाने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे को फोन कर रही हैं. इन विधायकों ने शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ बगावत कर दी है और वे असम के गुवाहाटी के एक आलीशान होटल में रह रहे हैं.
पेडनेकर ने दावा किया, “रश्मि ठाकरे के पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ सौहार्दपूर्ण और पारिवारिक संबंध हैं. मुझे पक्के तौर पर नहीं पता कि वह (विधायकों की) पत्नियों से अपने पतियों को वापस बुलाने के लिए कह रही हैं या नहीं, लेकिन मैं यह जानती हूं कि कई बागी विधायकों की पत्नियों ने रश्मि बहन से बात की है कि उनके पतियों को वापस लाया जाए. उनके सबके साथ संबंध राजनीति से परे हैं.”