अकबरनगर के एक भी विस्थापित ने नहीं कराया आवास के लिए पंजीयन - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, March 8, 2024

अकबरनगर के एक भी विस्थापित ने नहीं कराया आवास के लिए पंजीयन


लखनऊ : (मानवी मीडिया) अकबर नगर में ध्वस्तीकरण से पहले विस्थापितों को आवास देने के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने शुक्रवार को तीन विशेष शिविर लगाए। तीनों शिविर में लोग आए तो लेकिन जानकारी लेकर लौटते रहे। सुबह से शाम तक आवास के लिए एक भी पंजीयन नहीं हुआ। हाईकोर्ट ने 31 मार्च तक पूरा अकबर नगर खाली करने का आदेश दिया है कोर्ट के आदेश पर एलडीए यहां के लोगों को विस्थापित करने के लिए शहरी आवास योजनाओं के अंतर्गत आवास देने के लिए पंजीयन कर रहा है। दूसरी तरफ, अकबर नगर प्रथम और द्वितीय में कई परिवार अभी भी डटे हैं। 

इसमें कुछ मकान खाली करने के साथ अन्य सामान समेटते रहे। कोर्ट के आदेश पर अकबर नगर में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई रुकी है। सुरक्षा की दृष्टि से पूरे क्षेत्र में पुलिस, पीएसी तैनात है। शुक्रवार को मोहल्ले में सन्नाटा छाया रहा। प्रवर्तन दल ने पुलिस व पीएसी के साथ गली-गली मार्च कर अनाउसमेंट कर लोगों को कार्रवाई की जानकारी देकर जल्द घर और दुकानें खुद से खाली करने की अपील की। विस्थापितों को आवास के पंजीयन कराने की भी जानकारी दी।

Post Top Ad