तमिलनाडु : (मानवी मीडिया) भाजपा ने सीएम एमके स्टालिन के जन्मदिन पर चीनी भाषा में विश कर तंज कसा है. पार्टी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर लिखा कि एमके स्टालिन को उनकी पसंदीदा भाषा में जन्मदिन की शुभकामनाएं! वह लंबा और स्वस्थ जीवन जिएं। इसके साथ ही फोटो जारी किया उसमें चीनी भाषा में कुछ लिखा है.दरअसल दो दिन पहले पीएम मोदी तमिलनाडु के दौरे पर थे. यहां उन्होंने थुथुकुडी जिले में इसरो के अतंरिक्ष बंदरगाह का शिलान्यास किया था. ऐसे में इस कार्यक्रम को लेकर तमिलनाडु सरकार के मंत्री ने अखबार में विज्ञापन पब्लिश करवाया था. जिसमें राॅकेट का रंग चीनी झंडे से मिलता जुलता था. इसके बाद भाजपा प्रदेश की स्टालिन सरकार पर हमलावर हो गई और इसे तमिलनाडु सरकार के चीनी प्रेम की संज्ञा दे दी.बता दें कि पीएम ने तमिलनाडु में भाजपा के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विज्ञापन विवाद पर जमकर निशाना साधा था. उन्होंने कहा कि तमिलनाडु सरकार को इसरो की उपलब्धियों पर गर्व नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि डीएमके सरकार को भारत की तरक्की बर्दाश्त नहीं है. वे इसरो के लाॅन्च पैड का श्रेय लेने के लिए अखबार के विज्ञापन में चीन का स्टिकर लगा रहे हैं.
वहीं मामला बढ़ने के बाद डीएमके नेता और मत्स्य पालन मंत्री अनिता आर राधाकृष्णन ने कहा कि यह डिजाइनर की गलती थी उनकी सरकार और पार्टी का ऐसा कोई इरादा नहीं था.