लखनऊ में फर्जी कागज बनवाकर जिम पर कर लिया कब्जा - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, March 28, 2024

लखनऊ में फर्जी कागज बनवाकर जिम पर कर लिया कब्जा


लखनऊ : (मानवी मीडियाआशियाना थाने में जिम संचालक ने किराएदार दंपति पर धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिम संचालक का कहना है कि आरोपियों ने जिम पर कब्जा कर लाखों की मशीनें बेंचकर रकम हड़प ली। स्थानीय पुलिस के सुनवाई नहीं करने पर पीड़ित ने एडीसीपी पूर्वी से कार्रवाई की मांग की थाना अंतर्गत कृष्णा कम्प्लैक्स पावर हाउस चौराहा निवासी जिम संचालक हितेश अरोड़ा ने बताया सेक्टर-डी में उनका जिम है। अगस्त 2022 में सेक्टर-एम निवासी नेहा श्रीवास्तव को पूरा जिम किराए पर लिया था। छह माह तक नेहा ने किराए का आठ लाख रुपये नहीं दिये। मांगने पर टाल मटोल करती रहीं। सितम्बर 2023 में किराया मांगने पहुंचा, तो महिला धमकाने लगी। इस बीच महिला ने पति आरिफ खान के साथ फर्जी दस्तावेज तैयार कर जिम पर कब्जा कर लिया। इसके साथ ही मशीनें और फर्नीचर समेत 65 लाख का सामान बेच दिया। इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह ने बताया एडीसीपी के निर्देश पर आरोपी दंपति पर धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।

Post Top Ad