पूर्व छात्र ने दिए ढाई लाख अमेरिकी डॉलर; शैक्षणिक विकास को बढ़ावा देने में होगा राशि का इस्तेमाल - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, March 1, 2024

पूर्व छात्र ने दिए ढाई लाख अमेरिकी डॉलर; शैक्षणिक विकास को बढ़ावा देने में होगा राशि का इस्तेमाल


कानपुर : (मानवी मीडियाआईआईटी कानपुर के पूर्व छात्र ने संस्थान को दो करोड़ रुपये से अधिक (ढाई लाख अमेरिकी डॉलर) का दान दिया है। इस रकम से संस्थान में केमिकल इंजीनियरिंग विभाग में एंडोवेड कार्यक्रम स्थापित करके नवाचार, उत्कृष्टता और शैक्षणिक विकास को बढ़ावा दिया जाएगा। संस्थान में आयोजित समारोह में पूर्व छात्र डॉ. राजीव गौतम, आईआईटी कानपुर और आईआईटीके फाउंडेशन के बीच त्रिपक्षीय समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए आईआईटी कानपुर के पूर्व छात्र डॉ. राजीव गौतम ने संस्थान के केमिकल इंजीनियरिंग विभाग में तीन एंडोवेड कार्यक्रम स्थापित करने के लिए योगदान दिया है। 

यह पहल आईआईटी कानपुर, आईआईटी कानपुर फाउंडेशन और डॉ. गौतम के बीच हस्ताक्षरित त्रिपक्षीय समझौते के तहत की गई है। इस राशि का उपयोग एक एंडोवेड फैकल्टी चेयर, एक फैकल्टी फैलोशिप और छात्रों के लिए ट्रैवल ग्रांट कार्यक्रम के लिए होगा। इन कार्यक्रमों में ओम प्रकाश गौतम एंडोवेड फैकल्टी चेयर, राजीव और जॉयस गौतम फैकल्टी फैलोशिप और राजीव और जॉयस गौतम ट्रैवल ग्रांट शामिल है। 

इस ग्रांट को केमिकल इंजीनियरिंग में अनुसंधान गतिविधियां बेहतर करने के लिए बड़ा प्रोत्साहन माना जा रहा है। आईआईटी के निदेशक प्रो. एस. गणेश ने कहा कि एंडोवेड फैकल्टी चेयर, यंग फैकल्टी फेलोशिप और ट्रैवल ग्रांट का योगदान संस्थान को अधिक मजबूत, अनुसंधान प्रयासों को सुविधाजनक, युवा फैकल्टी की प्रतिभा पहचानने और छात्रों को वैश्विक प्रदर्शन के अवसर प्रदान करने के लिए होगा। यह कार्यक्रम उभरते शोधकर्ताओं को सशक्त बनाकर केमिकल इंजीनियरिंग विभाग में शैक्षणिक और अनुसंधान गतिविधिया और मजबूत करेंगे।

समारोह में डॉ. राजीव गौतम ने कहा कि अनुसंधान और शैक्षणिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए अपने अल्मा मेटर को हर संभव योगदान देने में सक्षम होना गर्व की बात है। केमिकल इंजीनियरिंग विभाग ने उनकी पेशेवर यात्रा और सफलता में मजबूत तकनीकी नींव स्थापित करने के संसाधन प्रदान किए। उम्मीद है कि ये एंडोवेड कार्यक्रम केमिकल इंजीनियरिंग क्षेत्र में बदलाव लाने वालों की अगली पीढ़ी को सशक्त बनाएंगे। 

Post Top Ad