पंजाब : (मानवी मीडिया) कैप्टन अमरिंदर सिंह के लोकसभा चुनाव को लड़ने से मना करने के बाद उनकी पत्नी परनीत को लेकर अटकलें तेज हो गई थी कि क्या वो बीजेपी में शामिल होंगी. सूत्रों की मानें तो अब ये साफ हो गया कि अब परनीत कौर गुरुवार (14 मार्च) को बीजेपी में शामिल होने जा रही हैं. माना जा रहा है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह की जगह परनीत कौर उनके गढ़ यानी कि पटियाला से चुनाव लड़ सकती हैं. आपको बता दें कि पंजाब की पटियाला संसदीय क्षेत्र की सीट पर हमेशा से ही अमरिंदर सिंह के परिवार का कब्जा रहा है. सांसद परनीत कौर कांग्रेस से निलंबित चल रही थीं लेकिन वो अभी भी पटियाला से सांसद हैं. 79 वर्षीय परनीत कौर पटियाला से भाजपा की उम्मीदवार हो सकती हैं. परनीत कौर अमरिंदर सिंह की पत्नी हैं. आपको बता दें कि कैप्टन अमरिंदर सिंह पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री हैं. वहीं परनीत कौर पंजाब के पटियाला से 4 बार सांसद रही हैं. कुछ समय पहले कांग्रेस ने परनीत कौर को निलंबित कर दिया था. कांग्रेस ने परनीत कौर पर कांग्रेस विरोधी गतिविधियों के आरोप लगाए. अभी वो पार्टी से सस्पेंड चल रही थीं. लोकसभा की सदस्यता हाथ से न जाए इस कारण परनीत कौर ने पार्टी से इस्तीफा नहीं दिया था. मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल अब जल्द ही खत्म होने वाला है यही वजह है कि परनीत कौर बीजेपी में शामिल हो रही हैं.