नयी दिल्ली (मानवी मीडिया): आम आदमी पार्टी (आप) ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किए जाने को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी है और इस मामले में तत्काल सुनवाई की मांग की है। आप नेता जैस्मीन शाह ने एक्स पर कहा, “आप की कानूनी टीम ने आज रात 8:57 बजे – मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी द्वारा गिरफ्तार किए जाने के मामले में उच्चतम न्यायालय में तत्काल सुनवाई के लिए याचिका दायर की।”
वहीं, केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी आज देशभर में प्रदर्शन करने वाली है। ईडी केजरीवाल को आज PMLA कोर्ट में पेश करेगी।दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मेडिकल जांच के लिए डॉक्टरों की एक टीम ईडी कार्यालय पहुंची। वहीं, दिल्ली पुलिस की सलाह पर आईटीओ मेट्रो स्टेशन आज यानी 22 मार्च 2024 को सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक बंद रहेगा।
इसके अलावा आज 10 बजे आम आदमी पार्टी के मुख्यालय पर कार्यकर्ता जुटेंगे। आम आदमी पार्टी ने भाजपा मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन करने की योजना बनाई है। आईटीओ से दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर जाने के रास्ते बंद किए कर दिए गए हैं। सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा उत्पाद शुल्क नीति से जुड़े धनशोधन के पहलू की जांच के सिलसिलेकिसी भी तरह की सुरक्षा देने से इनकार करने के कुछ घंटों बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आम आदमी पार्टी (आप) संयोजक को गिरफ्तार कर लिया।