लखनऊ : (मानवी मीडिया) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुलंदशहर के भूमाफिया सुधीर कुमार गोयल और उसकी पत्नी राखी गोयल को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। बाद में दोनों को गाजियाबाद में विशेष अदालत में पेश किया गया। अदालत ने दोनों को 11 मार्च तक सात दिन की कस्टडी रिमांड पर ईडी के सुपुर्द किया है ईडी ने पुलिस द्वारा सुधीर कुमार गोयल, उनकी पत्नी और गिरोह के अन्य सदस्यों के खिलाफ धोखाधड़ी, और भोले-भाले भूमि खरीदारों को डराने-धमकाने के दर्ज एफआईआर के आधार पर जांच शुरू की। सुधीर कुमार गोयल, एक कुख्यात भू-माफिया है और उप्र गैंगस्टर एक्ट के तहत एक गैंगस्टर के रूप में भी सूचीबद्ध है।
वह बुलंदशहर में अचल संपत्तियों की फर्जी बिक्री और खरीद और आवासीय कॉलोनियों के अवैध विकास में शामिल था उसी क्रम बीते 9 जनवरी को ईडी ने उसके ठिकानों पर छापा भी मारा था। इसमें पता चला कि सुधीर कुमार गोयल और उसके करीबियों ने बुलंदशहर में 10 आवासीय कॉलोनियां बनाई थी। इनका लैंड यूज बदला नहीं गया था और विकास प्राधिकरण से अनुमति भी नहीं ली गयी थी। बाद में धोखाधड़ी करके 250 भूखंड बेच दिए, जिससे उन्हें करीब 100 करोड़ रुपये मिले जांच में यह भी सामने आया कि जिन जमीनों को बेचा गया, उनकी वास्तविक कीमत ज्यादा थी, जबकि रजिस्ट्री कम कीमत पर करायी गयी। इसके जरिए करोड़ों रुपये की काली कमाई अर्जित की गयी, जिसे निजी संपत्तियों को खरीदने में निवेश किया गया।