लखनऊ : (मानवी मीडिया) राजधानी के गौतमपल्ली थाना क्षेत्र अंतर्गत 1090 चौराहे के पास सोमवार सुबह लापता एमसीए छात्र मयूर सैनी (24) का शव गोमती नदी में उतराता मिला। स्थानीय गोताखोरों की मदद से पुलिस ने शव को बाहर निकाला। जेब से मिले आईकार्ड की मदद से पुलिस ने शव की शिनाख्त कर परिजनों को जानकारी दी। पिता मनोज सैनी ने बेटे की मौत पर कॉलेज कॉलेज प्रबंधन पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए कार्रवाई किए जाने की मांग की है प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अलीगंज के बड़ा चांदगंज निवासी मयूर एक निजी कॉलेज से एमसीए द्वितीय वर्ष का छात्र था। गत 16 मार्च को वह लापता हो गया। अगले दिन पिता मनोज सैनी ने गुडम्बा थाने में बेटे की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। जांच में पता चला कि 15 मार्च को मयूर सैरपुर के एक इंस्टीट्यूट में परीक्षा देने गया था। परीक्षा के दौरान साथी अख्तर के साथ नकल करते एक शिक्षक ने उसे पकड़ लिया था। जिसके दोनों से परीक्षा की काफी छीन दूसरी कॉपी दे दे गई थी। इसके अलावा एक पेपर पर हस्ताक्षर करवा लिए गए। पिता मनोज ने बताया कि 16 मार्च को 11 बजे घर से कॉलेज जाने के लिए निकला था। पूछने पर बताया कि छात्रवृत्ति के सिलसिले में मार्कशीट जमा करनी है। उसके बाद से वह घर नहीं लौटा। पिता मनोज ने दोनों कालेज पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।चीटिंग करते पकड़े गए साथी अख्तर ने बताया कि मयूर आगे कापी में लिख रहा था। वह तिरछा होकर बैठा था, तो उसकी नजर कापी पर पड़ गई। इतने में पीछे से आए टीचर ने कापी छुड़ाकर दूसरी कापी दी। इसके बाद एक कागज पर हस्ताक्षर करवाए। साथ ही एडमिट कार्ड की फोटो खींच ली।
लखनऊ : (मानवी मीडिया) राजधानी के गौतमपल्ली थाना क्षेत्र अंतर्गत 1090 चौराहे के पास सोमवार सुबह लापता एमसीए छात्र मयूर सैनी (24) का शव गोमती नदी में उतराता मिला। स्थानीय गोताखोरों की मदद से पुलिस ने शव को बाहर निकाला। जेब से मिले आईकार्ड की मदद से पुलिस ने शव की शिनाख्त कर परिजनों को जानकारी दी। पिता मनोज सैनी ने बेटे की मौत पर कॉलेज कॉलेज प्रबंधन पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए कार्रवाई किए जाने की मांग की है प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अलीगंज के बड़ा चांदगंज निवासी मयूर एक निजी कॉलेज से एमसीए द्वितीय वर्ष का छात्र था। गत 16 मार्च को वह लापता हो गया। अगले दिन पिता मनोज सैनी ने गुडम्बा थाने में बेटे की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। जांच में पता चला कि 15 मार्च को मयूर सैरपुर के एक इंस्टीट्यूट में परीक्षा देने गया था। परीक्षा के दौरान साथी अख्तर के साथ नकल करते एक शिक्षक ने उसे पकड़ लिया था। जिसके दोनों से परीक्षा की काफी छीन दूसरी कॉपी दे दे गई थी। इसके अलावा एक पेपर पर हस्ताक्षर करवा लिए गए। पिता मनोज ने बताया कि 16 मार्च को 11 बजे घर से कॉलेज जाने के लिए निकला था। पूछने पर बताया कि छात्रवृत्ति के सिलसिले में मार्कशीट जमा करनी है। उसके बाद से वह घर नहीं लौटा। पिता मनोज ने दोनों कालेज पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।चीटिंग करते पकड़े गए साथी अख्तर ने बताया कि मयूर आगे कापी में लिख रहा था। वह तिरछा होकर बैठा था, तो उसकी नजर कापी पर पड़ गई। इतने में पीछे से आए टीचर ने कापी छुड़ाकर दूसरी कापी दी। इसके बाद एक कागज पर हस्ताक्षर करवाए। साथ ही एडमिट कार्ड की फोटो खींच ली।