मधुर आवाज निकालकर करता था ठगी , भौंचक्की रह गई टीम - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, March 8, 2024

मधुर आवाज निकालकर करता था ठगी , भौंचक्की रह गई टीम


बदायूं : (मानवी मीडियाउझानी के सराफा व्यापारी से हुई 26 हजार 700 रुपये की साइबर ठगी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। ठगी का आरोपी मधुर आवाज का धनी निकला। वह मध्य प्रदेश का रहने वाला है। वह लड़की की मधुर आवाज निकालकर व्यापारियों से ठगी करता है। व्यापारियों के रुपये न देने पर वह खुद को अधिकारी बताकर स्थानीय पुलिस को व्यापारी के पास भिजवाता था। 

एसओजी ने उसे पकड़कर पूछताछ की तो टीम भौंचक्की रह गई। आरोपी को जेल भेजा गया है। वह चोरी के मामले में पहले भी जेल जा चुका है उझानी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला श्री नारायणगंज निवासी आलोक अग्रवाल सराफ व्यापारी हैं। 28 फरवरी को उनके पास किसी महिला ने फोन किया। खुद को मध्यप्रदेश के जिला जबलपुर की एसीपी आराध्या चौहान बताया। कहा कि उसने व्यापारी की दुकान पर चोरी का माल बेचने वाली एक महिला रूपा कोरी को पकड़ा है। 

इसके एवज में रुपये मांगे। अपना क्यूआर कोड भेजा व्यापारी ने उसके नंबर पर रुपये डाल दिए। व्यापारी ने कस्बा चौकी के इंचार्ज पर मिलीभगत का आरोप लगाया। अगले दिन व्यापारियों ने दुकानें बंद रखकर प्रदर्शन किया। एसएसपी आलोक प्रियदर्शी के निर्देश पर रुपये होल्ड करा दी गई। खुलासे के लिए तीन टीमें बनाईं। 

एसओजी और उझानी पुलिस ने व्यापारी को फोन करने वाले नंबर को सर्विलांस पर लगाया एसओजी मोबाइल की लोकेशन और आईडी के आधार पर जबलपुर पहुंची। जहां से जिला जबलपुर के थाना पाटन क्षेत्र के वार्ड 10 निवासी संकेत यादव पुत्र उमाशंकर यादव बताया। उसके पास से दो मोबाइल, 800 रुपये बरामद हुए। शुक्रवार को एसपी सिटी अमित किशोर श्रीवास्तव ने खुलासा किया। आरोपी को जेल भेजा। 

Post Top Ad