ड्रग्स तस्करी का मास्टरमाइंड निकला फिल्म प्रोड्यूसर - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, March 9, 2024

ड्रग्स तस्करी का मास्टरमाइंड निकला फिल्म प्रोड्यूसर


(मानवी मीडिया) : 
मादक पदार्थों की तस्करी मामले में एनसीबी को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एनसीबी ने इस मामले में डीएमके से निष्कासित नेता और फिल्म प्रोड्यूसर जाफर सादिक को गिरफ्तार किया है। बताया गया कि जफर सादिक भारत, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड तक फैले ड्रग्स तस्करी गिरोह का सरगना है। तमिलनाडु में चार अन्य लोगों को पहले भी इस मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से मिले इनपुट्स के आधार पर ये गिरफ्तारियां की गई हैं। 

इन देशों ने भारत को बताया था कि उनके यहां खाद्य पदार्थों के साथ ड्रग्स की तस्करी की जा रही है। एनसीबी इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या ड्रग्स तस्करी से मिली रकम को फिल्म बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता था? बता दें कि सादिक डीएमके के एनआरआई विंग के चेन्नई के पश्चिम उप आयोजक थे। हाल ही में उन्हें पार्टी से निष्कासित किया या था। 

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने कहा है कहा है कि सादिक ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड तक फैले ड्रग्स स्मग्लिंग नेटवर्क के मास्टरमाइंड हैं। हील ही में दिल्ली के एक गोदाम में तलाशी के दौरान 50 किलोग्राम ड्रग्स बनाने वाला पदार्थ स्यूडोएफेड्रिन बरामद किया गया था। एनसीबी का कहना है कि यह नेटवर्क काफी बड़ा हो सकता है। ऐसे में स्मग्लिंग रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है। 

एनसीपी कई दिनों से सादिक की तलाश में थी और कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी। एनसीबी का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ के बाद कई जानकारियां निकलकर आ सकती हैं। बता दें कि जाफर ने जेएसएम पिक्चर्स के बैनर तले मंगई नाम की फिल्म बनाई है। फिल्म इंडस्ट्री में जाफर फेमस प्रोड्यूसर थे। हालांकि अब उनका नाम ड्रग्स स्मग्लिंग में आया है। कहा जा रहा है कि यह ड्रग्स कर्टेल 2 हजार करोड़ का है।

Post Top Ad