उत्तर प्रदेश : (मानवी मीडिया) अप्डेट-चुनाव से ठीक पहले एजेंसीज का एक्शन लगातार जारी है। आयकर विभाग ने कानपुर स्थित बंशीधर तंबाकू प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के ठिकानों पर रेड की। सूत्रों की मानें तो आयकर विभाग की 15 से 20 टीमें अहमदाबाद, कानपुर, आंध्र प्रदेश और दिल्ली जैसे राज्यों में छापेमारी कर रही हैं।
कानपुर स्थित बंशीधर तंबाकू कंपनी के ठिकानों पर रेड के दौरान आईटी विभाग की टीम को पान मसाला वाले झोलों में साढ़े चार करोड़ रुपए मिले तो वहीं दिल्ली में कंपनी के ठिकानों पर तलाशी के दौरान रोल्स-रॉयस, फैंटम समेत करोड़ों रुपए की गाड़ियां मौके पर मौजूद मिली, जिसकी आयकर विभाग की टीमों ने तलाशी ली।
सूत्रों के मुताबिक कंपनी ने अपना टर्नओवर 20 से 25 करोड़ का दिखाया है लेकिन असल में यह टर्नओवर लगभग 100- 150 करोड़ के आसपास है। आयकर विभाग के अनुसार यह मामला कर चोरी का तो है ही, इसके साथ ही कंपनी द्वारा बड़े स्तर पर GST की चोरी भी की जा रही है।