होली पर्व पर रेलवे प्रशासन ने इन विशेष गाड़ियों का किया संचालन - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, March 19, 2024

होली पर्व पर रेलवे प्रशासन ने इन विशेष गाड़ियों का किया संचालन

 


गोरखपुर, (मानवी मीडिया) होली पर्व पर यात्री जनता की सुविधा के लिये रेलवे प्रशासन द्वारा विशेष गाड़ियों का संचलन किया जा रहा है। विशेष गाड़ियों में 18 मार्च, 2024 को सायं बर्थ/सीट की उपलब्धता निम्नवत है।

- छपरा से 20 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05115 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी के वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 04, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 53 एवं वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 180 बर्थ उपलब्ध है।

- छपरा से 27 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05115 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी के वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 01 एवं वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 18 बर्थ उपलब्ध है।

- गोरखपुर से 24 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05023 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 79, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 614, शयनयान श्रेणी में 173 बर्थ एवं द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 180 सीट उपलब्ध है।

- गोरखपुर से 31 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05023 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 39, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 480 बर्थ एवं द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 154 सीट उपलब्ध है।

- टनकपुर से 22 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05097 टनकपुर-दौराई विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 23, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 83 एवं शयनयान श्रेणी में 04 बर्थ उपलब्ध है।

- टनकपुर से 25 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05097 टनकपुर-दौराई विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 28, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 121, शयनयान श्रेणी में 153 बर्थ एवं द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 27 सीट उपलब्ध है।

- टनकपुर से 27 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05097 टनकपुर-दौराई विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 25, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 109 एवं शयनयान श्रेणी में 113 बर्थ उपलब्ध है।

- टनकपुर से 29 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05097 टनकपुर-दौराई विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 28, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 117, शयनयान श्रेणी में 217 बर्थ एवं द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 05 सीट उपलब्ध है।

- बनारस से 26 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05047 बनारस-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 730 बर्थ उपलब्ध है।

- गोरखपुर से 22 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05053 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस विशेष गाड़ी के द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 1378 सीट उपलब्ध है।

- गोरखपुर से 29 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05053 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस विशेष गाड़ी के द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 1365 सीट उपलब्ध है।

- गोरखपुर से 20 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05005 गोरखपुर-अमृतसर विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 21, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 256 बर्थ एवं द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 445 सीट उपलब्ध है।

- गोरखपुर से 27 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05005 गोरखपुर-अमृतसर विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 08, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 216 बर्थ एवं द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 464 सीट उपलब्ध है।

- छपरा से 22 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05049 छपरा-अमृतसर विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 86 बर्थ एवं द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 481 सीट उपलब्ध है।

- छपरा से 29 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05049 छपरा-अमृतसर विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 14 बर्थ एवं द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 521 सीट उपलब्ध है।

- गोमती नगर से 21 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05012 गोमती नगर-छपरा विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 29, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 354, शयनयान श्रेणी में 207 बर्थ एवं द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 434 सीट उपलब्ध है।

- गोमती नगर से 23 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05012 गोमती नगर-छपरा विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 18 एवं वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 307 बर्थ उपलब्ध है।

- गोमती नगर से 25 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05012 गोमती नगर-छपरा विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 31, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 364, शयनयान श्रेणी में 257 बर्थ एवं द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 530 सीट उपलब्ध है।

- गोमती नगर से 27 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05012 गोमती नगर-छपरा विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 31, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 364, शयनयान श्रेणी में 256 बर्थ एवं द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 530 सीट उपलब्ध है।

- छपरा से 22 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05011 छपरा-गोमती नगर विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 31, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 361, शयनयान श्रेणी में 255 बर्थ एवं द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 511 सीट उपलब्ध है।

- छपरा से 24 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05011 छपरा-गोमती नगर विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 31, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 363, शयनयान श्रेणी में 257 बर्थ एवं द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 526 सीट उपलब्ध है।

- छपरा से 26 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05011 छपरा-गोमती नगर विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 28, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 360, शयनयान श्रेणी में 231 बर्थ एवं द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 515 सीट उपलब्ध है।

- छपरा से 28 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05011 छपरा-गोमती नगर विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 31, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 360, शयनयान श्रेणी में 253 बर्थ एवं द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 514 सीट उपलब्ध है।

- लालकुआँ से 24 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05045 लालकुआँ-राजकोट विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 40, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 273, शयनयान श्रेणी में 403 बर्थ एवं द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 60 सीट उपलब्ध है।

- लालकुआँ से 31 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05045 लालकुआँ-राजकोट विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 44, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 252, शयनयान श्रेणी में 375 बर्थ एवं द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 55 सीट उपलब्ध है।

- छपरा से 21 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05193 छपरा-पनवेल विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय इकोनाॅमी श्रेणी में 900 बर्थ एवं द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 09 सीट उपलब्ध है।

- छपरा से 28 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05193 छपरा-पनवेल विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय इकोनाॅमी श्रेणी में 885 बर्थ उपलब्ध है।

- छपरा से 30 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05051 छपरा-सिकंदराबाद विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय इकोनाॅमी श्रेणी में 889 बर्थ एवं द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 44 सीट उपलब्ध है।

- गोरखपुर से 23 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05303 गोरखपुर-महबूबनगर विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय इकोनाॅमी श्रेणी में 914 बर्थ एवं द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 89 सीट उपलब्ध है।

- बनारस से 23 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 02372 बनारस-हावड़ा विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 06, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 260, शयनयान श्रेणी में 289 बर्थ एवं द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 19 सीट उपलब्ध है।

- बनारस से 21 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 01054 बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी के वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 20, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 71, वातानुकूलित तृतीय इकोनाॅमी श्रेणी में 591 बर्थ एवं द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 33 सीट उपलब्ध है।

- बनारस से 28 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 01054 बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी के वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 17, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 59 एवं वातानुकूलित तृतीय इकोनाॅमी श्रेणी में 543 बर्थ उपलब्ध है।

- गोरखपुर से 23 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 01124 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 74, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 314 बर्थ एवं द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 30 सीट उपलब्ध है।

- गोरखपुर से 30 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 01124 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 40, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 255 बर्थ एवं द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 30 सीट उपलब्ध है।

- गोरखपुर से 23 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 01104 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस विशेष गाड़ी के वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 08, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 36, शयनयान श्रेणी में 535 बर्थ एवं द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 05 सीट उपलब्ध है।

- गोरखपुर से 30 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 01104 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस विशेष गाड़ी के वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 04, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 38, शयनयान श्रेणी में 495 बर्थ एवं द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 01 सीट उपलब्ध है।

- गोमती नगर से 22 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 07220 गोमती नगर-सिकंदराबाद विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 25, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 231, शयनयान श्रेणी में 464 बर्थ एवं द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 162 सीट उपलब्ध है।

- गोमती नगर से 26 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 07220 गोमती नगर-सिकंदराबाद विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 22, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 215, शयनयान श्रेणी में 450 बर्थ एवं द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 166 सीट उपलब्ध है।

- बनारस से 22 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 09184 बनारस-मुम्बई सेन्ट्रल विशेष गाड़ी के वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 16, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 119, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 340 एवं शयनयान श्रेणी में 266 बर्थ उपलब्ध है।

- गोरखपुर से 20 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 09112 गोरखपुर-वडोदरा विशेष गाड़ी के वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 17, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 72, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 313 एवं शयनयान श्रेणी में 152 बर्थ उपलब्ध है।

- गोरखपुर से 23 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05777 गोरखपुर-न्यू जलपाईगुड़ी विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 29, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 72 एवं शयनयान श्रेणी में 783 बर्थ उपलब्ध है।

- गोरखपुर से 30 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05777 गोरखपुर-न्यू जलपाईगुड़ी विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 20, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 59 एवं शयनयान श्रेणी में 813 बर्थ उपलब्ध है।

- गोरखपुर से 26 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05977 गोरखपुर-डिब्रुगढ़ विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 21, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 32 एवं शयनयान श्रेणी में 674 बर्थ उपलब्ध है।

- गोरखपुर से 02 अप्रैल, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05977 गोरखपुर-डिब्रुगढ़ विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 20, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 59 एवं शयनयान श्रेणी में 727 बर्थ उपलब्ध है।

- गोरखपुर से 23 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 03132 गोरखपुर-सियालदह विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 119 एवं शयनयान श्रेणी में 457 बर्थ उपलब्ध है।

- गोरखपुर से 24 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 08822 गोरखपुर-राँची विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय इकोनाॅमी श्रेणी में 1182 बर्थ उपलब्ध है।

- छपरा से 26 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 08796 छपरा-दुर्ग विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 29, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 175 एवं शयनयान श्रेणी में 701 बर्थ उपलब्ध है।

- गोरखपुर से 23 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 01432 गोरखपुर-पुणे विशेष गाड़ी के शयनयान श्रेणी में 992 बर्थ उपलब्ध है।

- गोरखपुर से 24 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 01084 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय इकोनाॅमी श्रेणी में 71 एवं शयनयान श्रेणी में 1027 बर्थ उपलब्ध है।

यात्रीगण इन विशेष गाड़ियों में बर्थ/सीट आरक्षित कराकर अपनी यात्रा को सुखद एवं आरामदेह बनावें।                                                               

Post Top Ad