सिटाडेल के एक्शन शूट में बेहोश हो गई थीं सामंथा रुथ प्रभु - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, March 24, 2024

सिटाडेल के एक्शन शूट में बेहोश हो गई थीं सामंथा रुथ प्रभु


(मानवी मीडिया) : 
साउथ की जानी-मानी एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु को ‘द फैमिली मैन 2’ के बाद से हिंदी दर्शकों में पॉपुलैरिटी मिली. सामंथा अब जल्द ही अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं, उनके साथ एक्टर वरुण धवन भी नजर आएंगे. बहुत कम लोग जानते हैं कि सामंथा कई दिनों से मायोसिटिस नाम की बीमारी से पीड़ित थीं, जिसकी वजह से मांसपेशियों में सूजन आ जाती है और वो लंबे समय तक रहती है. 

हाल ही में सामंथा ने एक पॉडकास्ट में अपनी बीमारी का जिक्र करते हुए बताया कि किस तरह उन्हें वरुण धवन के साथ ‘सिटाडेल’ की शूटिंग के दौरान मुश्किलों का सामना करना पड़ा. सामंथा ने बताया कि एक एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान वो थकान की वजह से सेट पर ही बेहोश हो गईं और उनके सिर में चोट लग गई.

अपने दोस्त हेल्थ कोच, अलकेश श्रोत्री से ‘TAKE20’ के हालिया पॉडकास्ट एपिसोड में बात करते हुए सामंथा ने कहा, ‘मुझे ‘कुशी’ खत्म करनी थी और ‘सिटाडेल’ की शूटिंग करनी थी, जिसमें ढेर सारे एक्शन सीन हैं. इसलिए यह बहुत कठिन था, शूटिंग के बीच में आपको कई बार कॉल किए गए. ‘अल्केश, क्या करें? उसे ऐंठन हो रही है, उसे ऐंठन हो रही है.’ 

इस पर अल्केश ने जवाब दिया, ‘मुझे यह एक घटना याद है जहां आपको एक एक्शन सीक्वेंस देना था.’ सामंथा ने हंसते हुए कहा, ‘हे भगवान, और मैं बेहोश हो गई. तब अलकेश ने कहा, ‘और आपके सिर में चोट लग गई थी, और जो व्यक्ति आपको वहां प्रशिक्षण दे रहा था, वह जानकारी देने में बहुत मददगार नहीं था. हे भगवान, वह पागल कर देने वाला टाइम था.’

आपको बता दें कि मायोसिटिस एक ऑटोइम्यून एक ऐसी बीमारी है जिसमें शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली मांसपेशियों पर हमला करती है जिसके परिणामस्वरूप सूजन, कमजोरी और दर्द होता है. यह मुख्य रूप से समीपस्थ मांसपेशियों में कमजोरी, मांसपेशियों में दर्द और चकत्ते का कारण बनता है. इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2024 में सामंथा ने बताया कि कैसे उन्होंने ऑटोइम्यून डिसऑर्डर से लड़ाई की. ‘शकुंतलम’ एक्ट्रेस ने कहा, ‘मुझे अपनी बीमारी को पब्लिक करने के लिए मजबूर किया गया था.

उस समय, मेरी महिला केंद्रित फिल्म रिलीज होने वाली थी. मैं उस समय बहुत बीमार थी. ये कठिन था और मैं तैयार नहीं थी. चारों ओर तरह-तरह की अटकलें चल रही थीं और गलत सूचनाएं फैलाई जा रही थीं. निर्माताओं को इसे बढ़ावा देने के लिए मेरी जरूरत थी, वरना ये (फिल्म) खत्म हो जाती.

Post Top Ad