लखनऊ : (मानवी मीडिया) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से इंडियन पब्लिक सर्विस इंप्लाइज फेडरेशन के एक प्रतिनिधि मंडल ने दिल्ली में मुलाकात की है। महासचिव प्रेमचंद के नेतृत्व में 6 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भेंट कर माँगों का ज्ञापन सौंपा प्रतिनिधिमंडल में प्रेमचंद राष्ट्रीय महासचिव, राकेश उपमहासचिव, हासिम क़यूम और अमित कौल शामिल रहे। राष्ट्रीय अध्यक्ष वीपी मिश्रा स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के चलते दिल्ली नहीं पहुंच सके।
राष्ट्रीय सचिव अतुल मिश्रा ने बताया कि इप्सेफ जम्मू कश्मीर के अध्यक्ष शाह फ़ैयाज़ ने रक्षा मंत्री को साल भेंट कर स्वागत किया। महासचिव ने ज्ञापन देकर आग्रह किया कि इप्सेफ के तीन मांगों पुरानी पेंशन बहाली, वेतन आयोग का गठन एवं आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की विनियमितिकरण की नीति बनाकर उनको न्यूनतम वेतन व सेवा सुरक्षित करना वा रिक्त पदों पर वरीयता देना का निर्णय किया जाए।
इस पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत सरकार कर्मचारियों को अपना परिवार मानती है, उनकी सेवाओं से ही देश तरक्की कर रहा है। इसलिए उनकी पीड़ा दूर करना हमारा कर्तव्य है। पुरानी पेंशन बहाली के संबंध में उन्होंने कहा कि गठित समिति की संस्तुतियों पर सार्थक दृष्टिकोण अपना कर कर्मचारियों के हित में ही निर्णय होगा। अन्य दोनों मांगों पर सरकार गंभीरता से विचार कर सार्थक निर्णय करेगी।