(मानवी मीडिया) : सुपरस्टार एक्ट्रेस रवीना टंडन अपने ओटीटी डेब्यू के बाद से ही सुर्खियों में हैं. शादी के बाद फिल्मों से दूर रहने वाली एक्ट्रेस इन दिनों अपने लेटेस्ट फिल्म ‘पटना शुक्ला’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. हाल ही में रवीना ने फिल्म इंडस्ट्री के काले राज पर से पर्दा उठाया. उन्होंने कहा कि कुछ लोग इंडस्ट्री में दूसरों की सक्सेस से इनसिक्योर महसूस करते हैं,
और उन्हें नीचे गिराने की कोशिश करते हैं. रवीना ने बताया कि वो खुद ऐसी पॉलिटिक्स का शिकार हो चुकी हैं. रवीना ने कहा कि बॉलीवुड में लोग बहुत कॉम्पिटिटिव हैं, लेकिन ऐसा दूसरे फील्ड में भी देखा जाता है. उन्होंने कहा कि बॉलीवुड में इन सबको लेकर इसलिए चर्चा की जाती है, क्योंकि इसके बारे में हर जगह पढ़ने को मिल जाता है.
इनसिक्योर फील करते हैं कुछ लोग
राजश्री अनप्लग्ड के एक पॉडकास्ट में बोलते हुए रवीना ने कहा, ‘कुछ लोग असुरक्षित (इनसिक्योर) होते हैं, और वे दूसरों को सफल होते देखना बर्दाश्त नहीं कर पाते. वे दूसरों को नीचे गिराने के तरीके ढूंढते हैं. ऐसा वो अपने कनेक्श के जरिए या गुटबाजी के माध्यम से करते हैं. वे आपके ब्वॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड के जरिए आपके करीब आपके करीब आने की कोशिश कर सकते हैं. इन इंडस्ट्री में कॉम्पिटिशन बहुत है,
इसमें कोई शक नहीं है.’ हालांकि रवीना ने ये भी कहा कि किस इंडस्ट्री में ऐसा नहीं है, राजनीति और कॉरपोरेट जगत में भी ऐसा ही है. रवीना ने कहा, ‘फर्क सिर्फ इतना है कि फिल्म इंडस्ट्री के बारे में इसलिए लिखा जाता है क्योंकि लोग मशहूर लोगों के बारे में गपशप करना चाहते हैं.’
‘मैं माफी मांगने के लिए तैयार हूं’
उन्होंने आगे कहा, ‘निश्चित तौर पर यहां लोग दूसरों को नीचा दिखाने के लिए राजनीति करते हैं. ये मेरे साथ भी हुआ है. हालांकि, रवीना ने कहा कि उन्होंने कभी भी अपने को-स्टार्स के करियर को नुकसान पहुंचाने की कोशिश नहीं की. साथ ही, वो नए कलाकारों के साथ काम करने से कभी नहीं कतराती हैं. रवीना कहती हैं, ‘मैंने किसी को चोट नहीं पहुंचाई है, मैंने किसी को फिल्म से बाहर नहीं निकाला है.
मुझे नए कलाकारों के साथ काम करने में कोई समस्या नहीं है, क्योंकि मैं भी एक समय पर नई एक्ट्रेस थी. अगर ऐसा कभी मेरी वजह से या अनजाने में हुआ है तो इसके लिए मैं माफी मांगने के लिए तैयार हूं.’ रवीना की फिल्म ‘पटना शुक्ला’ जल्दी ही डिज्नी+ हॉटस्टार पर नजर आएंगी. उन्होंने याद किया कि कैसे लोग फिल्म सेट पर एक साथ घूमते थे, क्योंकि उस समय कोई वैनिटी वैन नहीं थीं.