लखनऊ (मानवी मीडिया) – बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के सात दोषियों को सीबीआई लखनऊ की कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। इन दोषियों में माफिया अतीक अहमद के तीन शॉर्प शूटर फरहान, आबिद और अब्दुल कवि भी शामिल हैं। इसके अलावा जावेद, इसरार, रंजीत पाल और गुल हसन को भी कोर्ट ने सजा सुनाई है। इनमें 6 को उम्रकैद और एक को 4 साल की सजा सुनाई गई है।
हत्याकांड के दो दोषियों माफिया अतीक अहमद और अशरफ की मौत हो चुकी है। साल 2004 में राजू पाल बीएसपी के टिकट से विधायक चुने गए थे, उस चुनाव में समाजवादी पार्टी का प्रत्याशी और अतीक अहमद का भाई अशरफ हार गया था। नतीजों के 3 महीने के अंदर ही 25 जनवरी 2005 को अतीक गैंग ने राजू पाल पर हमला करके उनकी हत्या कर दी थी। पोस्टमॉर्टम के दाैरान शव से 19 गोलियां निकलीं थी।