फिर करवट लेने वाला है मौसम, बढ़ेंगी दुश्वारियां - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, March 20, 2024

फिर करवट लेने वाला है मौसम, बढ़ेंगी दुश्वारियां


शिमला (मानवी मीडिया)-  हिमाचल प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात के आसार हैं। हिमाचल प्रदेश में 21 मार्च से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। यह पश्चिमी विक्षोभ हालांकि कम तीव्रता वाला है। ऐसे में इसका असर पूरे प्रदेश में नजर नहीं आएगा। प्रदेश में 20 मार्च के बाद एक बार फिर मौसम बदल जाएगा। आगामी 21 मार्च से 23 मार्च तक एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इसका असर प्रदेश की ऊंचाई वाले इलाकों में नजर आएगा। इस दौरान ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होगी। प्रदेश भर में 23 मार्च तक ज्यादातर इलाकों में बादल छाए रहने का पूर्वानुमान है। इससे तापमान में भी कुछ हद तक गिरावट आएगी। प्रदेश में मंगलवार शाम तक 249 सड़कें और 42 बिजली ट्रांसफार्मर ठप रहे। लाहौल-स्पीति जिला में 14, चंबा में 19, किन्नौर में आठ और कुल्लू में एक बिजली ट्रांसफार्मर बंद होने से कई क्षेत्रों में अंधेरा पसरा हुआ है।

 उधर, 140 किमी लंबी तांदी-संसारीनाला (हिमाचल सीमा) मार्ग छोटे वाहनों के लिए बहाल हो गया है। इस मार्ग की बहाली में बीआरओ के जवानों को उदयपुर से करीब 10 किमी आगे दरेड़ के पास पांच दिन तक एक विशालकाय हिमखंड से जूझना पड़ा। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डॉ. सुरेंद्र पॉल ने कहा कि आने वाले 48 घंटे में मौसम साफ रहेगा। आगामी 21 मार्च से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा और फिर इसका असर ऊंचाई वाले इलाकों में नजर आएगा। इस दौरान जिला लाहौल स्पीति, किन्नौर, कुल्लू और शिमला की ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होगी। डॉ. सुरेंद्र पॉल ने बताया कि इन दिनों प्रदेश में मौसम साफ बना हुआ है। इससे प्रदेश में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य बना हुआ है। आने वाले दिनों में प्रदेश में गर्मी बढ़ेगी। शिमला में न्यूनतम तापमान 8.4, सुंदरनगर 8.0, भुंतर 7.6, कल्पा 0.0, धर्मशाला 11.9, ऊना 8.7, नाहन 15.1, केलांग -5.3, पालमपुर 8.5, सोलन 6.6, मनाली 4.1, कांगड़ा 10.3, मनाली 8.1, बिलासपुर 9.1, हमीरपुर 10.9, चंबा 9.6, डलहौजी 7.6, जुब्बड़हट्टी 10.0, कुफरी 5.0, कुकुमसेरी -4.2, नारकंडा 0.8, रिकांगपिओ 3.4, सेऊबाग 6.0, धौलाकुआं 10.3, बरठीं 7.8, समदो 0.9, पांवटा साहिब 14.0, सराहन 4.5 और देहरा गोपीपुर में 13.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Post Top Ad