लखनऊ : (मानवी मीडिया) परिषदीय विद्यालयों में एक अप्रैल, 2014 के बाद तैनात शिक्षक-कर्मचारियों को सामूहिक बीमा का लाभ दिया जाएगा। बेसिक शिक्षा परिषद इसका लाभ एलआईसी के माध्यम से देगा। इसकी तैयारी शुरू हो गई है। इस लाभ के दायरे में लगभग सवा दो लाख कर्मी आएंगे इन शिक्षकों-कर्मचारियों को पूर्व में बीमा का लाभ दिया जाता था लेकिन कुछ दिक्कतों की वजह से लगभग दो साल पहले इसे बंद कर दिया गया था। इसके बाद से इसकी लगातार मांग हो रही थी। इसी क्रम में पिछले साल परिषद ने शासन को इसका प्रस्ताव भेजा था, जहां से अनुमति के बाद अब प्रक्रिया शुरू की गई है परिषद के सचिव ने सभी बीएसए से कहा है कि प्रस्तावित समूह बीमा योजना में कम दर पर पांच लाख तक प्रति व्यक्ति मृत्यु दावा कवर दिया जाएगा। प्रीमियम की कटौती हर माह वेतन से की जाएगी। सचिव ने सभी बीएसए से शिक्षकों के बारे में आवश्यक जानकारी 27 मार्च तक उपलब्ध कराने को कहा है।
Post Top Ad
Sunday, March 17, 2024
बेसिक शिक्षा के शिक्षक-कर्मियों को पांच लाख तक का सामूहिक बीमा मिलेगा
Tags
# उत्तर प्रदेश
About Manvi media
उत्तर प्रदेश
Tags
उत्तर प्रदेश
Post Top Ad
Author Details
.