केजरीवाल के गुरु अन्ना हजारे का छलका दर्द - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, March 22, 2024

केजरीवाल के गुरु अन्ना हजारे का छलका दर्द


दिल्ली : (
मानवी मीडिया) मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ED ने 21 मार्च की शाम को गिरफ्तार कर लिया. सीएम की गिरफ्तारी के बाद देशभर के राजनेताओं ने अपने बयान दिए. केजरीवाल के गुरु अन्ना हजारे ने अरविंद की गिरफ्तारी पर बोलते हुए कहा, हम शराब के खिलाफ थे. अरविंद भी उसमें हमारा साथ देते थे. उन्होंने जो शराब नीति बनाई उसे मुझे बहुत दुख हुआ. मैंने उसके लिए उन्हें पत्र भी लिखा था. उनकी जो यह गिरफ्तारी हुई है उनके कर्मों की वजह से हुई है. अब जो होगा वह कानून देखेगा अन्ना हजारे ने कहा, केजरीवाल मेरे साथ काम करता था. हम लोगों ने शराब के बारे में आवाज उठाई थी. आज वो शराब नीति बना रहा है. लेकिन करेगा क्या सत्ता के सामने. कुछ नहीं कर सकता है. अब अरविंद केजरीवाल से ED के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं. अब तक के कविता से जो अबतक पूछताछ की गई है उस आधार पर पूछताछ की जा रही है. कल के कविता की रिमांड खत्म हो रही है. सूत्रों ने बताया कि कविता की रिमांड की और मांग की जाएगी. ताकि दोनों को आमने सामने बैठाकर पूछताछ की जा सके केजरीवाल के गिरफ्तारी के खिलाफ कोलकाता में आम आदमी पार्टी देशभर में प्रदर्शन कर रही है. दिल्ली के ITO पर हो रहे प्रदर्शन में आप नेता अतिशि को पुलिस ने हिरासत में लिया है. कोलकाता में बीजेपी के पश्चिम बंगाल हेडक्वार्टर सामने प्रदर्शन किया गया, जिसमें प्रधानमंत्री के खिलाफ नारेबाजी हुई. मुंबई पुलिस ने किया अरेस्ट.अरविंद केजरीवाल को अरेस्ट करने के बाद मुंबई में कल देर रात किया आंदोलन किया गया था. 10 प्रमुख कार्यकर्ता ने बेलार्ड पियर ईडी कार्यालय के बाहर आंदोलन किया था. एम आर ए मार्ग पुलिस ने 10 कार्यकर्ता वो को अरेस्ट किया. आज माझगांव कोर्ट में पेश करेंगे.


विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9838 476 221

Post Top Ad