लखनऊ : (मानवी मीडिया) ईश्वर की भक्ति और आस्था की रोचक किस्से तो आपने बहुत सुने होंगे। सोशल मीडिया के जमाने में ऐसी कहानियां कई बार वायरल भी होती रही हैं। ऐसा ही एक आस्था से जुड़ा रोचक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है। जी हां, ये वीडियो एक बंदर का है जो हनुमान मंदिर में आरती के दौरान पहुंचता है और बजरंगबली को माथा टेककर प्रसाद खाने लगता है। वहीं जब मंदिर के पुजारी हनुमान जी को माला चढ़ाने जाते है तो बंदर उछलकर उनकी गोदी में बैठ जाता है। जब माला चढ़ाने के पुजारी आगे बढ़ते हैं तो वह गोदी से उतरकर खुद माला को अपने गले में पहन लेता है।
मानों जैसे साक्षात बजरंगबली भक्तों को दर्शन देने के लिए पहुंचे है। बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो राजधानी लखनऊ के हनुमान सेतु मंदिर का है। वहीं मंदिर में जब हनुमान जी की आरती होने जा रही थी। इसी दौरान एक बंदर पहुंच जाता है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे बंदर प्रसाद को खाते हुए दिख रहा है। वहीं जब हनुमान जी का कपाट खोला गया तो बंदर काफी ज्यादा उत्साहित नजर आया।
इसके बाद मंदिर के पुजारी जैसे ही हनुमान जी के लिए माला उठाते है, बंदर उछलकर उनकी गोद में बैठ जाता है और पुजारी के साथ माला चढ़ाने बंदर भी आगे बढ़ता है। इसके बाद बंदर खुद नीचे उतरकर माला अपने गले में पहन लेता है। ये देख वहां मौजूद सारे भक्त बंदर की ऐसी लीला देखकर जय श्री राम के जयकारे लगाने लगते है। मानों जैसे साक्षात हनुमान जी भक्तों को दर्शन दे रहे हो है। वहीं हनुमान सेतु में बंदर की इस लीला का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है।