बिगड़ी अरविंद केजरीवाल की तबीयत, शुगर लेवल डाउन - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, March 27, 2024

बिगड़ी अरविंद केजरीवाल की तबीयत, शुगर लेवल डाउन


दिल्ली : (मानवी मीडिया) मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस वक्त ईडी (ED) की कस्टडी में हैं.  उनकी तबीयत बिगड़ने की खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि केजरीवाल का शुगर लेवल लगातार ऊपर-नीचे हो रहा है. उनका शुगर लेवल 46 तक गिर गया है. डॉक्टरों का कहना शुगर लेवल का इतना नीचे जाना ठीक नहीं है. 

इससे पहले, मुख्यमंत्री की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने एक डिजिटल ब्रीफिंग में कहा कि ईडी की हिरासत में उनके शुगर लेवल में उतार-चढ़ाव हो रहा था. उन्होंने लोगों से उनके स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करने की अपील की. आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च को दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था. 

केजरीवाल ने बुधवार को दिल्ली हाई कोर्ट से अपील की कि उन्हें ईडी की हिरासत से तत्काल रिहा करने का आदेश दिया जाए, उन्होंने तर्क दिया कि चुनाव के ठीक पहले उनकी गिरफ्तारी संविधान की मूल संरचना के खिलाफ है. आप नेता की ओर से पेश वरिष्ठ वकील ए एम सिंघवी ने दलील देते हुए कहा, ‘गिरफ्तारी का उद्देश्य सामग्री ढूंढना नहीं बल्कि मुझे और मेरी पार्टी को अक्षम करना था. मेरी प्रार्थना है

Post Top Ad