ब्रिटिश राज को हिलाकर रखने वाली कहानी 'ऐ वतन मेरे वतन' का टीजर आउट - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, March 2, 2024

ब्रिटिश राज को हिलाकर रखने वाली कहानी 'ऐ वतन मेरे वतन' का टीजर आउट


(मानवी मीडिया) : 
वतन मेरे वतन’ का टीजर लॉन्च किया है  और इसमें सारा अली खानफिल्ममेकर करण जौहर के साथ प्राइम वीडियो ने अपनी आगामी फिल्म ‘ऐ  नजर आने वाली हैं. दरअसल सारा अली खान की मच अवेटेड फिल्मों में से एक ‘ऐ वतन मेरे वतन’ लंबे समय से सुर्खियों में बनी हुई है. ऐसे में अब करण ने इसका टीजर जारी किया है जो बेहद कमाल का है. अमेजॉन ओरिजिनल फिल्म ‘ऐ वतन मेरे वतन’ के टीजर में इसकी ट्रेलर रिलीज डेट से भी पर्दा उठा दिया गया है. 

यह फिल्म 22 साल की लड़की उषा की कहानी पर आधारित है.करण जौहर इस बार उस गुमनाम नायकों की कहानी लेकर आएंगे जिसके बारे में आप शायद ही जानते होंगे. इस कहानी में करण जौहर भारत के उन गुमनाम नायकों को श्रद्धांजलि देते हुए नजर आए, जो कहानियां अभी कर ना कह गई हैं और ना ही सुनी गई हैं. इस आने वाली फिल्म में 22 साल की उषा की कहानी दिखाई गई है जो भारत के स्वतंत्र होने के पहले की है. ऐसे में 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन के वक्त उषा ने क्या बहादुरी दिखाई थी, इसी पर ये फिल्म आधारित है.

22 साल की लड़की पर होगी कहानी

करण जौहर ने 22 साल की उषा से जुड़ी कहानी लेकर आ रहे हैं जो भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान अहम भूमिका निभाई थी. दरअसल 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान ब्रिटिश राज के खिलाफ देश को एक साथ लाने के लिए एक अंडरग्राउंड रेडियो स्टेशन चलाती है और अपने देश के लिए खड़ी होती है. इसपर बात करते हुए करण कहते हैं कि ‘शेरशाह’ के पीवीसी कैप्टन विक्रम बत्रा, जिन्होंने अपने दुश्मनों के दिलों में डर पैदा किया और कारगिल युद्ध में अपनी जान दे दी और ‘राज़ी’ से सहमत सैयद, जिन्होंने जासूसी करने के लिए पाकिस्तानी सेना परिवार में शादी की।

Post Top Ad