लखनऊ (मानवी मीडिया) लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बस में यात्रा के दौरान यात्री पर हमला कर कान काटने का मामला, पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर बस कंडक्टर व ड्राइवर को किया गिरफतार। सीतापुर निवासी कुलदीप ने दर्ज कराई थी एफआईआर। वजीरगंज पुलिस ने बस (UP 34 T/ 9813) के ड्राइवर और कंडक्टर शरण मिश्रा और मो. रियाज को किया गिरफ्तार। मारपीट और हमले के बाद दांत से कान काट कर अलग कर दिया था, उंगली भी काट ली थी। कैसरबाग डिपो से सीतापुर जा रही थी डिपो की बस। लखनऊ यात्री को गंतव्य पर छोड़ने की बजाय सरेराह दबंगई- बर्बरता की हदें पार
बेख़ौफ़ आरोपियों ने गुट बनाकर यात्री को कैसरबाग बस अड्डे में जमकर पीटा
आरोपी कंडक्टर और ड्राइवर ने जमकर पीटा - यात्री का कान काटकर अलग किया
आरोपियों ने दुस्साहस की पार कर डाली हदें - यात्री का कान काटकर अलग किया
बुरी तरह से लहूलुहान यात्री की हालत देखकर कार्रवाई तो दूर दिल तक नही पसीजा
पीड़ित यात्री के साथ परिवहन विभाग के कर्मचारियों की बर्बरता पर पर्दा डालने की कोशिश
आरोपी की धर पकड़ तो दूर - कई बार तहरीर बदलवाई गई और हल्की धाराओ में इतिश्री
रोडवेज बस के कंडक्टर ने अपने साथियों के साथ मिलकर घटनाक्रम को दिया अंजाम
UP34T 9813 पर तैनात कंडक्टर करन ने अपने साथियों के साथ मिलकर घटना दी अंजाम
गाजियाबाद स्थित नमस्ते इंडिया में सुपरवाईजर बतौर यात्री के साथ कैसरबाग में बर्बरता की हदें पार
नज़ीर की कार्रवाई सिफ़र- पीड़ित कुलदीप ने जिम्मेदारों पर लापरवाही और मिलीभगत का लगाया आरोप
बेख़ौफ़ आरोपियों ने यात्री के साथ की बर्बरता- पश्चिम ज़ोन के वजीरगंज थानाक्षेत्र की घटना।