राष्ट्रीय लोक अदालत का होगा आयोजन - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, March 7, 2024

राष्ट्रीय लोक अदालत का होगा आयोजन


उत्तर प्रदेश : (मानवी मीडियाराज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार 9 मार्च को जनपद न्यायाधीश लखनऊ अश्वनी कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जनपद न्यायालय में किया जाना सुनिश्चित किया गया है। आज राजधानी में राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार-प्रसार हेतु जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशन में अपर जिला, जनपद न्यायाधीश प्रभारी जज मीना श्रीवास्तव ने प्रचार वाहन को पुराना उच्च न्यायालय परिसर कैसरबाग लखनऊ से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर अपर जिला जज मीना श्रीवास्तव ने न्यायिक अधिकारियों से अधिक से अधिक वादों का निस्तारण कराने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि विगत राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायिक अधिकारियों, अधिवक्ता व वादकारियों के प्रयास से काफी संख्या में वादों का निस्तारण हुआ था। न्यायिक अधिकारी इस दौरान अधिक से अधिक वादों का निस्तारण कराने का प्रयास करें। 

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में दीवानी कचहरी, कलेक्ट्रेट, जनपद की समस्त तहसीलों, पारिवारिक न्यायालय, मोबाइल फोन व केवल नेटवर्क संबंधी प्रकरण, आयकर, बैंक व अन्य वित्तीय संस्थाओं से सम्बन्धित प्रकरण, दीवानी वाद, उत्तराधिकार वाद, किरायेदारी वाद, पारिवारिक वाद, वैवाहिक प्रीलिटिगेशन मागले, मोटर दुर्घटना, प्रतिकर वाद, चेक बाउंस के मामले, जनोपयोगी सेवाओं राजस्व/चकबंदी, श्रम वाद, आरबीट्रेशन वाद, चालानी वाद व शमनीय प्रकृति के क्रिमिनल वाद का निस्तारण कराया जा सकता है। इस अवसर पर अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ सत्येंद्र सिंह, अपर जिला जज/नोडल अधिकारी राहुल मिश्रा सहित, अन्य न्यायिक अधिकारीगण उपस्थित रहे।


Post Top Ad