लखनऊ : (मानवी मीडिया) बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी ने अपनी जान को खतरा बताया है। मुख्तार ने मऊ के एमपीएमएलए कोर्ट में अर्जी देकर अपनी सुरक्षा बढ़ाने की गुहार लगाई है। सूत्रों के अनुसार अपनी अर्जी में मुख्तार ने चार नामों का भी जिक्र किया है,जिनसे उसे खतरा है। मुख्तार अंसारी ने कहा है कि जेल में मुझे जहर देकर मेरी हत्या करने की साजिश की जा रही है। बाँदा जेल प्रशासन को लेकर उसने कहा है कि उसे जो खाना दिया जा रहा है उसमें कुछ मिलाया गया है,जिससे उसके हाथ-पैर सुन्न होते जा रहे हैं। गौरतलब है कि मुख्तार अंसारी को तकरीबन 7 मामलों में अलग-अलग सजाओं का फैसला सुनाया गया है। उसपर धोखाधड़ी, हत्या की साजिश, रंगदारी और अपहरण समेत कई मामले दर्ज हैं। फ़िलहाल मुख्तार बांदा जेल में बंद है, जहाँ से उसकी पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जेल प्रशासन करवाता है। बता दें कि इससे पहले भी मुख्तार को जब पंजाब की जेल से यूपी लाया गया था तो उसने रास्ते में अपनी हत्या कराये जाने की बात कही थी। फ़िलहाल इसको लेकर अभी मुख्तार के अधिवक्ता की तरफ से किसी भी तरह की कोई बात नहीं कही गई है।
लखनऊ : (मानवी मीडिया) बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी ने अपनी जान को खतरा बताया है। मुख्तार ने मऊ के एमपीएमएलए कोर्ट में अर्जी देकर अपनी सुरक्षा बढ़ाने की गुहार लगाई है। सूत्रों के अनुसार अपनी अर्जी में मुख्तार ने चार नामों का भी जिक्र किया है,जिनसे उसे खतरा है। मुख्तार अंसारी ने कहा है कि जेल में मुझे जहर देकर मेरी हत्या करने की साजिश की जा रही है। बाँदा जेल प्रशासन को लेकर उसने कहा है कि उसे जो खाना दिया जा रहा है उसमें कुछ मिलाया गया है,जिससे उसके हाथ-पैर सुन्न होते जा रहे हैं। गौरतलब है कि मुख्तार अंसारी को तकरीबन 7 मामलों में अलग-अलग सजाओं का फैसला सुनाया गया है। उसपर धोखाधड़ी, हत्या की साजिश, रंगदारी और अपहरण समेत कई मामले दर्ज हैं। फ़िलहाल मुख्तार बांदा जेल में बंद है, जहाँ से उसकी पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जेल प्रशासन करवाता है। बता दें कि इससे पहले भी मुख्तार को जब पंजाब की जेल से यूपी लाया गया था तो उसने रास्ते में अपनी हत्या कराये जाने की बात कही थी। फ़िलहाल इसको लेकर अभी मुख्तार के अधिवक्ता की तरफ से किसी भी तरह की कोई बात नहीं कही गई है।