आगरा और पूर्वांचल एक्सप्रेस वे, दो नए लिंक एक्सप्रेस वे को मिली मंजूरी - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, March 9, 2024

आगरा और पूर्वांचल एक्सप्रेस वे, दो नए लिंक एक्सप्रेस वे को मिली मंजूरी


उत्तर प्रदेश : (मानवी मीडिया
दो लिंक एक्सप्रेसवे के निर्माण को उप्र एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) की बोर्ड बैठक में मंजूरी दे दी गई। इसे बनाने के लिए कंपनियों को फाइनल कर दिया गया है। दो साल के अंदर दोनों लिंक एक्सप्रेसवे तैयार हो जाएंगे लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए लिंक एक्सप्रेसवे को मंजूरी मिल गई है। इस ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे की डीपीआर और परियोजना विकास के लिए तीन कंपनियों ने आवेदन किया था। एमएसवी इंटरनेशनल ने परामर्श शुल्क के रूप में 4.87 लाख रुपये प्रति किमी की मांग की थी। एमएस पार्क फ्यूचेरिस्टिक ने 1.50 लाख रुपये और पायनियर इंफ्रा ने 1.75 लाख रुपये प्रति किमी का आवेदन किया था। सबसे कम बिडर के रूप में ये जिम्मेदारी एमएस पार्क को दी गई इसी तरह चित्रकूट लिंक एक्सप्रेसवे की प्री-फिजिबिलिटी रिपोर्ट और डीपीआर को लेकर भी मंजूरी दी गई। इस एक्सप्रेसवे के लिए तीन विकल्प दिए गए थे। मात्र दो कंपनियों के आवेदन आए थे। इसलिए बिड को पहले निरस्त कर दिया गया था। पिछले साल सितंबर में पुन: आवेदन मांगे गए थे लेकिन केवल एक कंपनी ने रुचि दिखाई। फिर तारीख बढ़ाई गई और तीन निविदाएं यूपीडा को मिलीं। इनमें से एमएसवी इंटरनेशनल ने 3.76 लाख रुपये प्रति किलोमीटर खर्च पर आवेदन किया।


Post Top Ad