लखनऊ सीट पर बसपा के टिकट के पांच दावेदार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, March 18, 2024

लखनऊ सीट पर बसपा के टिकट के पांच दावेदार


लखनऊ : (
मानवी मीडिया) मोहनलालगंज संसदीय सीट पर भाजपा और सपा के प्रत्याशी मैदान में ताल ठोक चुके हैं। पर, बसपा ने इन दोनों सीटों पर अपने पत्ते नहीं खोले हैं। हालांकि, प्रत्याशियों के चयन के लिए बसपा में अंदरखाने बैठकों का दौर चल रहा है पार्टी सूत्रों का दावा है कि लखनऊ सीट के लिए पांच, तो मोहनलालगंज के लिए तीन दावेदारों के नामों का पैनल राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के पास पहुंच चुका है। 

उनका यह भी कहना है कि तीन दिन के भीतर दोनों सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा हो सकती है भाजपा ने लखनऊ सीट पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह एवं मोहनलालगंज सीट पर शहरी आवास राज्यमंत्री कौशल किशोर को मैदान में उतारा है। सपा ने लखनऊ मध्य के विधायक रविदास मेहरोत्रा एवं मोहनलालगंज पर पूर्व मंत्री आरके चौधरी को उतारा है। आरके चौधरी 2019 में मोहनलालगंज से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं। 

वर्ष 2019 के चुनाव में किसको कितने मिले थे वोट
लखनऊ --  संसदीय सीट
राजनाथ सिंह -- भाजपा -- 6,33,026
पूनम शत्रुघ्न सिन्हा -- सपा -- 2,85,724
आचार्य प्रमोद कृष्णम  -- कांग्रेस -- 1,80,011

मोहनलालगंज -- संसदीय सीट
कौशल किशोर --  भाजपा -- 6,29,999
सीएल वर्मा  -- बसपा  -- 5,39,795
आरके चौधरी  -- कांग्रेस -- 60,069

लखनऊ सीट पर बसपा का हो सकता है नया चेहरा
पार्टी सुप्रीमो मायावती के पास लखनऊ एवं मोहनलालगंज संसदीय सीट के जिन दावेदारों के नामों का पैनल गया है, उसमें नए और पुराने चेहरे शामिल हैं। पार्टी स्तर पर मंथन चल रहा कि मैदान में नए चेहरे को उतारा जाए या पुराने को। हालांकि सूत्र बताते हैं कि लखनऊ सीट पर बसपा नए चेहरे को प्रत्याशी बना सकती है। मगर, मोहनलालगंज में वह पुराने चेहरे पर ही दांव लगाना चाहती है। वर्ष 2019 के चुनाव में सपा-बसपा का गठबंधन होने के कारण सपा ने लखनऊ सीट पर पूनम शत्रुघ्न सिन्हा को प्रत्याशी बनाया था।  

Post Top Ad