भाषा विश्वविद्यालय में हुई बड़ी कार्रवाई - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, March 11, 2024

भाषा विश्वविद्यालय में हुई बड़ी कार्रवाई


लखनऊ : (मानवी मीडियाख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के 9 आचार्य को पदमुक्त कर दिया गया है। यह निर्णय रविवार को हुए कार्यपरिषद की बैठक में लिया गया है। बैठक में कुलपति प्रो. एनबी सिंह, कुलसचिव डॉ. भावना मिश्रा, प्रो. सुधांशु पांड्या कार्यपरिषद सदस्य सहित अन्य लोग शामिल थे कुलसचिव डॉ. भावना मिश्रा ने बताया कि पदमुक्त किए इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग के आचार्य प्रो. संजीव कुमार त्रिवेदी, गणित विभाग के सह आचार्य डॉ. राजेंद्र कुमार त्रिपाठी, बायोटेक्नोलॉजी की सह आचार्य डॉ. ममता शुक्ला, इसी विभाग के आचार्य डॉ. मानवेंद्र सिंह, सहायक आचार्य डॉ. नदीम अहमद अंसारी, प्रबंधन विभाग की डॉ. निधि सोनकर, भूगोल के सह आचार्य डॉ. प्रवीण कुमार राय, उर्दू विभाग के सह आचार्य डॉ. जमाल शब्बीर रिजवी, राजनीतिशास्त्र विभाग की सह आचार्य डॉ. ताबिंदा सुल्ताना और वाणिज्य विभाग के प्रो. माहरूख मिर्जा शामिल हैं इनमें कई ने अहर्ता पूरी नहीं की थी तो कुछ ने अपने प्रमाण पत्र ही उपलब्ध नहीं कराए थे। वहीं, चार आचार्य को दोषमुक्त और एक के मामले को अगली कार्यपरिषद की बैठक में पेश करने का निर्णय लिया गया है।

Post Top Ad